श्रावण पूर्णिमा पर माँ नर्मदा की महाआरती
पं घनश्याम शर्मा के आचार्यत्व में विप्रजनों द्वारा सम्पन्न
नर्मदा पुरम। श्रावण पूर्णिमा पर सेठानीघाट पर माँ नर्मदा जी की महाआरती पं घनश्याम शर्मा के आचार्यत्व में पंच विप्रजनों द्वारा सम्पन्न की गई। गौरतलब है कि विगत कई वर्षों से अमावस्या एवं पूर्णिमा के पावन पर्व पर सेठानी घाट पर मां नर्मदा की महाआरती विप्रजनों द्वारा की जा रही हैं।
श्रावण पूर्णिमा पर सोमवार को मां नर्मदा की महाआरती विप्रजनों द्वारा की गई। इस अवसर पर भारी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ सेठानी घाट पर रही। उक्त जानकारी प्रशांत दुबे ने देते हुए बताया कि प्रत्येक पूर्णिमा एवं अमावस्या पर मां नर्मदा की महाआरती में भारी भीड़ रहती है।


No comments:
Post a Comment