नेशनल एवं स्टेट हाईवे आदि मार्गों पर ब्लैक स्पॉट चिन्हित कर उन्हें खत्म किए जाने हेतु आवश्यक कार्रवाई करें जिलों में विभिन्न स्थानों पर बस स्टॉप चिन्हित किए जाएं - संभागायुक्‍त सड़क सुरक्षा समिति की संभाग स्तरीय बैठक संपन्न - AKN News India

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, 16 August 2024

नेशनल एवं स्टेट हाईवे आदि मार्गों पर ब्लैक स्पॉट चिन्हित कर उन्हें खत्म किए जाने हेतु आवश्यक कार्रवाई करें जिलों में विभिन्न स्थानों पर बस स्टॉप चिन्हित किए जाएं - संभागायुक्‍त सड़क सुरक्षा समिति की संभाग स्तरीय बैठक संपन्न


 

मनोज सोनी एडिटर इन चीफ 


नेशनल एवं स्टेट हाईवे आदि मार्गों पर ब्लैक स्पॉट चिन्हित कर उन्हें खत्म किए जाने हेतु आवश्यक कार्रवाई करें

जिलों में विभिन्न स्थानों पर बस स्टॉप चिन्हित किए जाएं - संभागायुक्‍त

सड़क सुरक्षा समिति की संभाग स्तरीय बैठक संपन्न


नर्मदापुरम। शुक्रवार को संभागायुक्त नर्मदापुरम संभाग के जी तिवारी की अध्यक्षता में संभाग स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की समीक्षा बैठक का आयोजन आयुक्त कार्यालय सभा कक्ष में किया गया। बैठक में सड़क सुरक्षा से संबंधित विभिन्न मुद्दों की विस्तारपूर्वक समीक्षा की गई। 

आयुक्त द्वारा निर्देशित किया गया है कि तीनों जिलों में नेशनल एवं स्टेट हाईवे आदि मार्गों पर निर्धारित मापदंडों अनुसार ब्लैक स्पॉट का चिन्हांकन कर उन्हे खत्म करने के लिए आवश्यक कार्यवाही की जाए। उन्होंने तीनों जिलों में पूर्व में चिन्हित किए गए ब्लैक स्पॉट्स की भी जानकारी ली तथा उनके निराकरण के लिए की गई कार्यवाही की भी समीक्षा की। संभागायुक्त श्री तिवारी ने क्षतिग्रस्त सड़कों के मरम्मतीकरण करने के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया है कि ऐसे मार्गों एवं सड़कों को चिन्हित कर उनकी मरम्मत करने का कार्य सुनिश्चित किया जाए।

      बैठक में आयुक्त नर्मदापुरम संभाग द्वारा तीनों जिलों में बस स्टॉप के लिए विभिन्न स्थानों को चिन्हित करने के लिए भी निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा है कि ऐसे स्थानों को चिन्हित कर बस स्टॉप के लिए निर्धारित किया जाए जहां से यात्रियों को बस पकड़ने के लिए ज्यादा तकलीफों का सामना न करना पड़े। संभागायुक्त ने सड़को पर से गोवंश को हटाने के लिए भी निर्देश दिए है। उन्होंने कहा है कि सड़को पर से पशुओं को हटा कर गौशालाओं में स्थानांतरित किया जाए।

      आयुक्त श्री तिवारी ने राष्ट्रीय राजमार्ग से निश्चित दूरी तक अवैध निर्माण कार्य हटाने के लिए भी एन.एच.ए.आई को निर्देशित किया है। उन्होंने कहा है कि ऐसे प्रकरणों में अवैध निर्माण हटाने के लिए संबंधित को नोटिस दिया जाए एवं आवश्यकता पड़ने पर उनसे जुर्माना भी वसूल किया जाए तथा इस विषय में संबंधित जिले के कलेक्टर को भी अवगत कराया जाए। श्री तिवारी ने स्कूल में संचालित होने वाले वाहनों एवं ऑटो रिक्शा की नियमित चेकिंग करने के लिए भी परिवहन विभाग को निर्देशित किया है।

      आयुक्त नर्मदापुरम संभाग श्री तिवारी ने तीनों जिलों के कलेक्टर्स को निर्देशित किया है कि नियमित रूप से जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित करते रहें। बैठक में पुलिस महानिरीक्षक नर्मदापुरम रेंज इरशाद वली, उप महानिरीक्षक प्रशांत खरे सहित नर्मदापुरम जिले की कलेक्टर सोनिया मीना, पुलिस अधीक्षक गुरकरन सिंह, हरदा जिले के कलेक्टर आदित्य सिंह, पुलिस अधीक्षक अभिनव चौकसे, जिला परिवहन अधिकारी नर्मदापुरम निशा चौहान आदि अधिकारी उपस्थित रहे।





No comments:

Post a Comment

राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के छठवें दिवस गांव में नशा मुक्ति अभियान को लेकर रैली निकाली

मनोज सोनी एडिटर इन चीफ   राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के छठवें दिवस गांव में नशा मुक्ति अभियान को लेकर रैली निकाली एके एन न्यूज नर्मदा पुरम । ...

Post Top Ad

Responsive Ads Here