मनोज सोनी एडिटर इन चीफ
उत्कृष्ट कार्य करने पर कलेक्टर ने श्रीमती अर्चना शर्मा को सम्मानित किया
सिवनी मालवा। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जनपद पंचायत कार्यालय में पदस्थ श्रीमती अर्चना शर्मा को कलेक्टर सोनिया मीना ने सम्मानित किया। गौरतलब है कि श्रीमती अर्चना शर्मा को कलेक्टर सोनिया मीना ने पुलिस परेड मैदान पर 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित मुख्य कार्यक्रम में सम्मानित किया।
उल्लेखनीय है कि सीएम हेल्पलाइन सहित अन्य क्षेत्र में श्रेष्ठ कार्य करने पर श्रीमती अर्चना शर्मा की अनुशंसा जनपद पंचायत कार्यालय ने की थी। मालूम हो कि श्रीमती शर्मा को इसके पहले भी सम्मानित किया जा चुका है। उनका कार्य उत्तम और अच्छा रहा है। श्रीमती शर्मा सीएम हेल्पलाइन का कार्य देखतीं हैं । उन्होंने मुख्यमंत्री हेल्पलाइन की शिकायतों का तुरंत निराकरण कर निष्पक्ष कार्य किया है। 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस पर कलेक्टर ने प्रशस्ति पत्र देकर उन्हें सम्मानित किया। इसके लिए जनपद पंचायत कार्यालय के अधिकारी कर्मचारी सहित परिजनों ने बधाई दी।


No comments:
Post a Comment