द चैम्प्स फन स्कूल में रंग सप्ताह का उत्साहपूर्वक हुआं समापन बच्चों में रंगों के प्रति जागरूकता बढ़ाने का सफल रहा प्रयास - AKN News India

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, 31 August 2024

द चैम्प्स फन स्कूल में रंग सप्ताह का उत्साहपूर्वक हुआं समापन बच्चों में रंगों के प्रति जागरूकता बढ़ाने का सफल रहा प्रयास


 मनोज सोनी एडिटर इन चीफ


द चैम्प्स फन स्कूल में रंग सप्ताह का उत्साहपूर्वक हुआं समापन

 बच्चों में रंगों के प्रति जागरूकता बढ़ाने का सफल रहा प्रयास


नर्मदा पुरम। ईशान परिसर स्थित द चैम्प्स फन स्कूल में रंग सप्ताह का समापन बड़े ही हर्षोल्लास के साथ किया गया। यह कार्यक्रम 27 अगस्त से प्रारंभ हुआ था, जिसमें बच्चों को विभिन्न रंगों के महत्व और उनके मिश्रण के प्रति जागरूक करने का उद्देश्य रखा गया था। 

प्रत्येक दिन बच्चों को विशेष रंग संयोजन के साथ गतिविधियों में शामिल किया गया पहले दिन लाल और काले रंग का परिचय देते हुए बच्चों ने लेडीबेग, सेब और तितली में रंग भरा। दूसरे दिन हरा और पीला रंग की थीम में बच्चों ने आम, सूरज मुखी और अनानास को रंगीन बनाया। तीसरे दिन, गुलाबी और बैंगनी रंग का उपयोग करते हुए कप केक और आइसक्रीम को सजाया गया। चौथे दिन भूरा और नारंगी रंग की थीम के साथ बच्चों ने टेडी बेयर और संतरे में रंग भरा। अंतिम दिन सफेद और नीले रंग का प्रयोग कर बच्चों ने जहाज की आकृतियाँ बनाई।

समापन के अवसर पर बच्चों को स्कूल की ओर से कैंडी, टेडी बेयर, तितली और किचन क्राफ्ट जैसे छोटे उपहार दिए गए। असेंबली में रंगों के मिश्रण से संबंधित कविताएं और गीत बच्चों को सिखाए गए, और रंगों से जुड़े प्रश्न पूछे गए। 

रंग सप्ताह की प्रभारी कुमारी आरती मालवीय और श्रीमती अंकित चौरे ने बताया कि इस प्रकार के कार्यक्रम बच्चों में रचनात्मकता को प्रोत्साहित करते हैं और उन्हें रंगों के माध्यम से अपने परिवेश को समझने में सहायता करते हैं। उन्होंने सभी बच्चों और उनके अभिभावकों का धन्यवाद किया, जिन्होंने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में योगदान दिया। इस सप्ताह ने न केवल बच्चों को रंगों के प्रति जागरूक किया बल्कि उनकी रचनात्मक क्षमताओं को भी निखारा।



No comments:

Post a Comment

मप्र में मोहन सरकार के दो वर्ष: अतीत, वर्तमान और भविष्य को साथ लेकर चलने का संकल्प

  मनोज सोनी एडिटर इन चीफ  मप्र में मोहन सरकार के दो वर्ष: अतीत, वर्तमान और भविष्य को साथ लेकर चलने का संकल्प एके एन न्यूज नर्मदापुरम// मध्यप...

Post Top Ad

Responsive Ads Here