मां नर्मदा के सेठानीघाट से प्रारंभ हुआ स्वच्छता ही सेवा अभियान 17 सितंबर से 2 अक्टूबर चलेगा अभियान सुबह 8 बजे चलाया स्वच्छता अभियान - AKN News India

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, 17 September 2024

मां नर्मदा के सेठानीघाट से प्रारंभ हुआ स्वच्छता ही सेवा अभियान 17 सितंबर से 2 अक्टूबर चलेगा अभियान सुबह 8 बजे चलाया स्वच्छता अभियान


 मनोज सोनी एडिटर इन चीफ


मां नर्मदा के सेठानीघाट से प्रारंभ हुआ स्वच्छता ही सेवा अभियान

17 सितंबर से 2 अक्टूबर चलेगा अभियान

सुबह 8 बजे चलाया स्वच्छता अभियान


नर्मदापुरम्। मां नर्मदा के सेठानीघाट से मंगलवार को स्वच्छता ही सेवा अभियान का शुभारंभ किया गया। अतिथिगणों और नागरिकों ने इस अवसर पर राज्य स्तर से मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को और वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लाइव सुना। यह कार्यक्रम जिला प्रशासन के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया। 

 कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सांसद दर्शनसिंह चौधरी, अध्यक्षता राज्यसभा सांसद माया नारोलिया, विशिष्ट अतिथि के रूप में नपाध्यक्ष नीतू महेंद्र यादव, तैराकी संघ के प्रदेशाध्यक्ष पीयूष शर्मा, भाजपा नेता मनोहर बड़ानी, विधायक प्रतिनिधि महेंद्र यादव, मंडल अध्यक्ष रोहित गौर, पार्षदगण प्रेमा पंकज पांडेय, नरेंद्र पटेल, पार्षदप्रतिनिधि लक्ष्मण सिंह बैस, गोपाल चौरे, जिला पंचायत सीईओ सोजन सिंह रावत, तहसीलदार देवशंकर धुर्वे, मुख्य नगरपालिका अधिकारी हेमेश्वरी पटले, जपं सीईओ हेमंत सूत्रकार सहित नगरपालिका के अधिकारी, कर्मचारी सहित महिला बाल विकास के अधिकारी, आंगनबाड़ीकर्ता कार्यकर्ता उपस्थित थीं। 

जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री रावत ने एक पखवाड़े तक चलने वाले कार्यक्रमों की तथा जिला प्रशासन द्वारा विगत वर्षों में स्वच्छता को लेकर किए गए कार्यों की जानकारी दी।  अतिथिगणों ने कार्यक्रम को संबोधित किया। 

चलाया स्वच्छता अभियान 

शासन के निर्देशानुसार मां नर्मदा के सेठानीघाट पर सुबह 8 बजे से स्वच्छता ही सेवा अभियान के दौरान सफाई अभियान चलाया गया। इस दौरान घाटों पर फैला कचरा एकत्रित कर वाहनों में भरा गया। बाढ़ के दौरान आई रेत को हटाया गया। झाड़ू लगाकर घाटों की सीढ़ियों को साफ किया गया। सफाई अभियान में सभी लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।

 इस अभियान में इस कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद माया नारोलिया, नगरपालिका अध्यक्ष नीतू महेंद्र यादव, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सोजान सिंह रावत, लायन्स क्लब से डी एस दांगी, मुख्य नगरपालिका अधिकारी हेमेश्वरी पटले, सभापति  रिचा जीतू तिवारी पार्षदगण, पूर्व पार्षदगण, नागरिकगण आदि के साथ पर्यावरणविद् डॉ.मयंक तोमर, ग्वाल नर्मदा सेना के संयोजक सुनील यादव, सह संयोजक धनराज यादव, अध्यक्ष सुनील यादव (पप्पू भैया), भूपेन्द्र यादव, शैलेन्द्र यादव, मोहन यादव, ललित मोहन यादव, नरेंद्र पटैल, कपिल यादव एवं अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

झोला एटीएम लोकार्पित 

नपाध्यक्ष नीतू यादव की पहल पर घाट पर झोला एटीएम लगाई गई है जिसका लोकार्पण अतिथिगणों द्वारा किया गया। इस बैग एटीएम में 10 रुपए का सिक्का डालने पर दो कपड़े की थैलियां निकलेगी। मां नर्मदा को पालिथिन और पन्नी के कचरे से बचाने के लिए यह पहल की गई है। इस का संचालन लायंस क्लब द्वारा किया जाएगा। इस पहल का अतिथिगणों ने मुक्तकंठ से सराहना की। 

स्वच्छता दूत हुए सम्मानित 

अतिथिगणों द्वारा नगर की सफाई में अपनी अहम भूमिका निभा रहे स्वच्छता दूतों को मंच से सम्मानित किया गया। उन्हें प्रशंसनीय पत्र देकर उनके कार्यों की सराहना की गई।  इस अवसर पर प्रधानमंत्री आवास के हितग्राहियों को प्रतीकात्मक भवन की चॉबी सौंपकर शुभकामनाएं दी गई । 

नगरपालिका के कार्यों की 

मंच से सभी अतिथिगणों द्वारा नगरपालिका द्वारा किए जा रहे कार्यों की मुक्तकंड से सराहना की गई। नगर की स्वच्छता और विकास कार्यों नागरिकों को उपलब्ध कराई जा रही सेवा कार्यों की तारीफ की। इस दौरान अतिथिगणों द्वारा नगरपालिका की टीम को शुभकामनाएं और बधाई दी।


No comments:

Post a Comment

कलेक्टर के निर्देशानुसार किए गए नवाचारों का मिला परीक्षा परिणामों में लाभ नर्मदापुरम जिले ने प्रदेश स्तर पर कक्षा दसवीं के परीक्षा परिणाम में 8वा तथा 12वी में 10वा स्थान किया प्राप्त

मनोज सोनी एडिटर इन चीफ   चमक अभियान से चमका बोर्ड परीक्षा परिणाम कलेक्टर के निर्देशानुसार किए गए नवाचारों का मिला परीक्षा परिणामों में लाभ न...

Post Top Ad

Responsive Ads Here