23 एवं 28 सितम्‍बर को किया जाएगा 11 केवी लाइन एवं 33 केव्‍ही लाईन का मेंटेनेंस, विभिन्न क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति रहेगी बंद - AKN News India

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, 21 September 2024

23 एवं 28 सितम्‍बर को किया जाएगा 11 केवी लाइन एवं 33 केव्‍ही लाईन का मेंटेनेंस, विभिन्न क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति रहेगी बंद


 

मनोज सोनी एडिटर इन चीफ


23 एवं 28 सितम्‍बर को किया जाएगा 11 केवी लाइन एवं 33 केव्‍ही लाईन का मेंटेनेंस,

विभिन्न क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति रहेगी बंद


नर्मदापुरम। एमपीईबी के प्रबंधक शहर जोन-1 ने जानकारी देते हुए बताया कि 23 से 28 सितम्‍बर 2024 तक प्रातः 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक 11 केवी लाइन एवं 33 केव्‍ही लाईन का मेंटेनेंस किया जाएगा।

      जिसमें 23 सितम्‍बर को विकम नगर, सरस्वती नगर, कंचन नगर, प्रताप नगर, फौजदार कालोनी, ग्राम रसुलिया, बागाली कालोनी, संजय नगर, महिमा नगर, वर्मा कालोनी, आदि क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी। 24 सितम्‍बर को साई हेवन, साई ग्रीन सिटी, हिल व्यू होम, साई सिटी, मारूती नगर, डबल फाटक, सीयाराम नगर, रेवा सिटी, ग्लोबल पार्क, ग्लोबल लेक, विनायक रेसिडेंसी, रेवा व्लू, साई. दर्शन, साई किरण, फेफरताल आदि क्षेत्र में, 25 सितम्‍बर को विकम नगर, हनुमान नगर, न्यू हनुमान नगर, राध्व नगर, अभिषेक नगर, राधे हाईट, राम नगर, चंदन नगर, गोपालकुंज, मारूती नगर, आर्शिवाद नगर, अशुतोष नगर, बंजारा टाउन, ग्लोबल ग्रीन आदि क्षेत्र में, 26 सितम्‍बर को जुमेराती, कालीमंदिर, राजा मोहल्ला, बी.टी.आई. भीलपुरा, बसंत टाकीज, कोरी मोहल्ला, गुरूकुल एवं अन्य संबंधित क्षेत्र में, 27 सितम्‍बर को सिंधी कालोनी, किरन होटल, नुक्कड़ चौक, काली मंदिर, लश्कर चौक, नर्मदा कालोनी, आदमगढ़, बंगाली कालोनी में तथा 28 सितम्‍बर को हरदा वायपास, हरदा रोड, रसूलिया, प्रताप नगर, राम नगर, चन्दन नगर, राघव नगर, ईटारसी रोड से लगे क्षेत्र डबल फाटक तक, ग्वालटोली, आदमगढ़, सिंधी कालोनी, जुमेराती, बी.टी.आई..बसंत टॉकीज, रविशंकर मार्केट, राठौर मार्ग, बालांगज, ईदगाह एवं अन्य संबंधित क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी।



No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here