कोठी बाजार के सब्जी बाजार को किया व्यवस्थित* *चूना डालकर की लाईनिंग, चबूतरा स्वामी 7 दिवस में नहीं आए तो निरस्त होगा आवंटन* - AKN News India

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, 24 September 2024

कोठी बाजार के सब्जी बाजार को किया व्यवस्थित* *चूना डालकर की लाईनिंग, चबूतरा स्वामी 7 दिवस में नहीं आए तो निरस्त होगा आवंटन*


 मनोज सोनी एडिटर इन चीफ 


*कोठी बाजार के सब्जी बाजार को किया व्यवस्थित* 

*चूना डालकर की लाईनिंग, चबूतरा स्वामी 7 दिवस में नहीं आए तो निरस्त होगा आवंटन*  


नर्मदापुरम्। जिला प्रशासन के निर्देश पर नगरपालिका प्रशासन द्वारा कोठी बाजार स्थित सब्जी बाजार को व्यवस्थित किया जा रहा है। खाली पड़े चबूतरों की साफ सफाई की गई साथ ही लाइनिंग कर चबूतरों पर क्रमांक डाला गया है। नगर के समस्त फल एवं सब्जी विक्रेताओं से आग्रह किया गया कि वे अपना व्यवसाय निर्धारित स्थान पर ही बैठक करें।   

अतिक्रमण दल प्रभारी सुनील राजपूत ने बताया कि मुख्य नगरपालिका अधिकारी के निर्देश पर कोठी बाजार के सब्जी बाजार को व्यवस्थित किया जा रहा है। चूना डालकर लाइनिंग की गई है। चबूतरों की नंबरिंग कर जिन्हें पूर्व में चबूतरा आवंटन किया गया था उन्हें सूचना दी गई है। सात दिवस के अंदर वे अपने चबूतरों पर नहीं बैठते हैं तो उनका आवंटन निरस्त कर दूसरे अन्य सब्जी विक्रेताओं को चबूतरा आवंटित कर दिया जाएगा। बाजार को व्यवस्थित करने में स्वच्छता निरीक्षक कमलेश तिवारी द्वारा सहयोग किया गया। बाजार व्यवस्थित करने पर नागरिकों ने नगरपालिका प्रशासन का आभार माना है। 

मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्रीमती पटले ने नगर के सब्जी और फल विक्रेताओं से कहा कि वे सड़क किनारे फल का, सब्जी का ठेला खड़ा कर व्यवसाय न करें। इससे यातायात बाधित होता है। ऐसा पाए जाने पर सामग्री जब्त कर जुर्माना किया जाएगा। इसलिए निर्धारित स्थानों पर पहुंचकर ही व्यवसाय करें।


No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here