सिल्वर मिस्ट रिटेल प्राइवेट लिमिटेड रेत कम्पनी ने चलाया स्वच्छता अभियान और लगाए एक हजार पौधे
जाम, आम, सप्त कर्णी, बादाम, अशोक, आंवला, गुलमोहर के पेड़ लगाए
स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत सड़क के किनारे साफ सफाई की
नर्मदा पुरम। पर्यावरण बचाओ अभियान के तहत 20 सितंबर को रेत कंपनी सिल्वर मिस्ट रिटेल प्राइवेट लिमिटेड नर्मदापुरम द्वारा शुक्रवार को कुलामढी रोड के 3 किलो मीटर रास्ते पर दोनो तरफ फलदार वृक्ष रोपे गए। पौधो के साथ ट्री गार्ड भी लगाए गए। जिससे वृक्षों का रखरखाव भी बना रहे। जिसमे गांव के सरपंच और कंपनी के सभी कर्मचारी एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे।
जिसमे जाम , आम, सप्तकर्णी, बादाम, अशोक, आवला, गुलमोहर के पेड़ लगाए गए एवं स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत सड़क के किनारे साफ सफाई अभियान चलाया गया । इस दौरान आस पास फैला कचरा एकत्रित कर डस्टबीन में डाला गया। सफाई अभियान में सभी ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और कुलामढी रोड के सौंदर्यीकरण का सभी लोगो ने एक साथ प्रण लिया। पौधों के देख रेख के लिए कंपनी ने अलग से स्टाफ भी नियुक्त किया हैं और साथ ही पानी के टैंकर की व्यवस्था की गई है।
No comments:
Post a Comment