मनोज सोनी एडिटर इन चीफ
आरटीओ ने भोजन की जांच की। भोजन निम्न स्तर का पाए जाने पर गुणवत्ता में सुधार करने की हिदायत दी
आंगनबाड़ी बच्चो के बीच पहुंची आरटीओ, निरीक्षण कर , बच्चों को बांटे उपहार, खिलोने पाकर बच्चे हुए ख़ुश पिछले सप्ताह किए स्कूल का भी पुनः निरीक्षण किया
नर्मदा पुरम। संभाग आयुक्त एवं कलेक्टर के निर्देशानुसार आरटीओ अधिकारी श्रीमति निशा चौहान के नेतृत्व में आरटीओ विभागीय दल द्वारा शुक्रवार को शहरी आंगनवाड़ी ग्वालटोली का निरीक्षण किया गया। आंगनवाड़ी कार्यकर्ता श्रीमति सीमा गोहेल द्वारा निरीक्षण करवाया गया। आरटीओ द्वारा निरीक्षण के दौरान बच्चो की क्लास रूम, खिलौने, खाना, खेल का मैदान तथा बच्चो की शारीरिक स्वास्थ्य की जांच की गई।
वहीं आरटीओ अधिकारी द्वारा भोजन की जांच की गई। जिसमे भोजन निम्न स्तर का पाए जाने पर गुणवत्ता में सुधार करने की हिदायत दी। खेल मैदान में पानी का भराव होने से मच्छरों के पनपने तथा बीमारी फैलने का अंदेशा होने पर आरटीओ अधिकारी द्वारा वार्ड 31 के पार्षद नरेन्द्र पटेल के साथ चर्चा कर पानी भरे हुए गड्डो को भरने तथा आंगनवाड़ी के आसपास साफ सफाई करवाने की बात कही। जिस पर 2 दिवस के भीतर काम पूर्ण करने का आश्वासन दिया। खेल मैदान के बाहर गेट नहीं होने से अराजक तत्वों द्वारा प्रवेश करने की बात पर शीघ्र ही गेट लगवाने की बात कही गईं। कुल 8 बच्चो की उपस्थिति में 1 बच्चा सामान्य से कम पोषित पाया गया। अंत में बच्चो के खिलौनों को देखा गया। जिस पर आरटीओ अधिकारी द्वारा बच्चो को खेलने के लिए साइकिल, टॉय सहित विभिन्न प्रकार के खिलौने उपहार स्वरूप दिए गए। जिन्हें पाकर बच्चे खुशी में खेलने में मशगूल हो गए। आरटीओ अधिकारी द्वारा आंगनवाड़ी शिक्षिका को समय समय पर आकर निरीक्षण करने की बात कही गई। गत सप्ताह किए गए माध्यमिक विद्यालय ग्वालटोली का भी दोबारा निरीक्षण आरटीओ अधिकारी श्रीमति निशा चौहान के द्वारा किया गया। जिसमे प्रथम निरीक्षण में पाई गई कमियों की जांच की गई। शाला प्राचार्य द्वारा बताया गया की प्रथम निरीक्षण में दी गई। प्रेरणा दायक कहानी की किताबे बच्चो को अत्यधिक पसंद आई। जिस पर आरटीओ अधिकारी द्वारा 20 किताबे और शाला को प्रदान की गई तथा शाला में स्वच्छता के साथ, नियमित आने वाले और पढ़ाई में प्रथम आने वाले छात्र छात्राओं को पुरुष्कृत करने को कहा गया। जिससे छात्र छात्राओं को आगे और अच्छा प्रदर्शन करने की प्रेरणा मिल सकें।
साथ ही शाला की साफ सफाई, पौधारोपण की स्थिति, छात्र छात्राओं की सुविधाओं, उनकी उपस्थिति आदि की जांच की गई, जिस पर आरटीओ अधिकारी द्वारा शीघ्र ही कमियों की पूर्ति तथा बच्चो को बेहतर शिक्षा के साथ सभी सुविधाओं को सही तरीके से देकर छात्र छात्राओं की जीवन शैली को उच्च स्तर की बनाने को कहा गया। जिससे बच्चे अपने भविष्य को उज्जवल बना सकें।
No comments:
Post a Comment