मनोज सोनी एडिटर इन चीफ
पुलिस ने रेवा सन सिटी में हुई लाखों की चोरी का किया पर्दाफाश, शातिर चोर गिरफ्तार
चोर को पकड़ने में पुलिस ने ग्रामीणों का भेष किया धारण
नर्मदापुरम। पुलिस अधीक्षक डॉ. गुरकरन सिंह, अति पुलिस अधीक्षक आशुतोष मिश्र एवं अनुविभागीय अधिकारी पराग सैनी द्वारा रेवा सन सिटी में डाक विभाग से सेवानिवृत्त हुए धर्मेन्द्र शर्मा के सूने मकान में हुई चोरी के प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए, अज्ञात चोर की तलाशी हेतु थाना प्रभारी देहात प्रवीण कुमार चौहान, थाना प्रभारी शिवपुर विवेक यादव एवं थाना प्रभारी डोलरिया खुमान सिंह पटेल के निर्देशन में तीन टीमें रवाना की गई।
एसडीओपी पराग सैनी ने देहात थाने में पत्रकारों को जानकारी देते हुए लाखों की चोरी का खुलासा किया। पुलिस ने बताया कि एक सितंबर को फरियादी धर्मेन्द्र शर्मा पिता गौरीशंकर शर्मा उम्र 62 साल निवासी रेवा सन सिटी नर्मदापुरम ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि अज्ञात चोर द्वारा उनके घर ताला तोड़कर घर में रखे सोने के दो हार, एक जोडी कंगन, दो जोडी झुमके, 16 नग अंगुठी, दो बैंदी, एक चेन, दो नथनी 3 मंगलसूत्र, चांदी की 06 जोड़ी छोटी पायल, 02 जोड़ी बड़ी पायल, 02 कर्दन, 07 जोड बिछिया एवं नगदी 5000/रु एवं एक रेगजीन का बैग कुल मशरुका करीब 7,00,000/रु चोरी कर ले गया। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना देहात नर्मदापुरम में अपराध कमांक 418/ 2024 धारा 331 (4) 305 (ए) बीएनएस का पंजीबद्ध किया गया।
पुलिस अधीक्षक डॉ. गुरकरन सिंह, अति पुलिस अधीक्षक आशुतोष मिश्र एवं अनुविभागीय अधिकारी पराग सैनी द्वारा प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए अज्ञात चोर की पत्तारसी हेतु थाना प्रभारी देहात प्रवीण कुमार चौहान, थाना प्रभारी शिवपुर विवेक यादव एवं थाना प्रभारी डोलरिया खुमान सिह पटेल के निर्देशन में 03 टीमे रवाना की गई। विवेचना टीम द्वारा घटना स्थल के पास के सीसीटीव्ही कैमरे चेक करने पर एक संदिग्ध व्यक्त्ति दिखा। जिसके संबंध मे जानकारी लेने पर पता चला की उक्त व्यक्ति उमेश उर्फ मिर्ची निवासी सारणी का रहने वाला है। उसके संबंध में थाना सारणी से जानकारी लेने पर पाया गया कि उक्त व्यक्ति उमेश उर्फ मिर्ची निवासी सारणी शातिर चोर है। पूर्व में नकबजनी एवं चोरी की कई घटनाएं कर चुका है।
जिसने थाना सारणी क्षेत्र में कुछ दिन पूर्व अपने एक साथी के साथ लूट कर फरार हुआ है। विवेचना टीम द्वारा जुटाई गई जानकारी से उमेश उर्फ मिर्ची निवासी सारणी पर पूर्ण संदेह होने पर तीनो विवेचना टीम थाना सारणी व आस पास के इलाके में रवाना हुई। जो मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि उमेश उर्फ मिर्ची उसकी बहन के गांव छुरी थाना रानीपुर में दिखा है। जो विवेचना टीमे तत्काल ग्राम छुरी थाना रानीपुर पहुंची। ग्राम छुरी में स्थानीय बाजार होने भीड़ भाड़ होने से आरोपी की पहचान करना मुश्किल था एवं पुलिस की उपस्थिति का आसानी से पता लग सकता था।
पुलिस टीम द्वारा अपनी पहचान छुपाने के लिये सादे कपडे व गमछा बाध कर स्थानीय वेशभूषा में संदिग्ध की बहन के घर के आस पास संदेही की उपस्थिति के बारे में जानकारी ली गई जो स्थानीय लोगों द्वारा संदिग्ध का सारणी जाना बताया। प्राप्त जानकारी पर एक टीम तत्काल वापस सारणी पहुंची व एक टीम ग्राम छुरी में स्थानीय वेशभूषा में संभावित स्थानों पर घात लगाकर इंतजार करने लगी।
ग्राम छुरी में उपस्थित टीम को जानकारी प्राप्त हुई कि संदिग्ध अपनी बहन के घर छुरी आ गया है। पुलिस टीम द्वारा संदिग्ध को दबिश देकर पुलिस हिरासत में लिया गया। पूछताछ करने पर उसने चोरी करना नहीं बताया एवं पुलिस को गुमराह करने लगा, पुलिस द्वारा सख्ती से पूछताछ करने पर चोरी करना स्वीकर किया और चोरी किया हुआ माल अपनी मुँह बोली बहन नसरीन कुरैशी के घर सारणी व अन्य जगह बेचने की फिराक में छुपा कर रखना बताया। पुलिस टीम द्वारा आरोपी को लेकर उसकी मुंह बोली बहन के घर सारणी पहुंचे जहां उसकी बहन से पुछताछ करने पर उसने चोरी किया हुआ कुछ माल अपने पास होना बताया व कुछ माल सारणी के सराफा व्यापारी अरविन्द सोनी को बेचना बताया।
पुलिस टीम द्वारा महिला को सराफा व्यापारी के पास ले जाया गया। सराफा व्यापारी ने महिला से माल खरीदना बताया। उक्त महिला एवं सराफा व्यापारी से प्रक्रिया अनुसार जप्ती की गई एवं आरोपी उमेश मिर्ची की निशानदेही पर शेष चोरी किये गये जेवरात एवं घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल बरेठा घाटी से जप्त किये गये। आरोपी उमेश उर्फ मिर्ची पिता नानूलाल विश्वकर्मा उम्र 32 साल निवासी बाजार मोहल्ला सारणी जिला बैतूल को गिरफ्तार किया। जिसे आज दिनांक को न्यायालय पेश किया गया। सह आरोपी नसरीन कुरैशी, सराफा व्यापारी अरविन्द सोनी निवासी मांग मोहल्ला सारणी, आरोपी उमेश मिर्ची से बरामद जेवरात एवं घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल का वर्तमान बाजार मुल्य करीबन 14 लाख है।
उक्त कार्यवाही में महत्वपूर्ण भूमिका थाना प्रभारी देहात निरीक्षक प्रवीण कुमार चौहान, थाना प्रभारी शिवपुर विवेक यादव, थाना प्रभारी डोलरिया खुमान सिंह पटेल, सउनि प्रवीण शर्मा, प्र.आर शेलेन्द्र वर्मा, प्र.आर.मुकेश, प्र.आर.सजय, आर.शुभम, आर.सेवक, आर.महेन्द्र, आर.विपिन, म आर.दीपाली की रही।
No comments:
Post a Comment