मनोज सोनी एडिटर इन चीफ
256 सप्ताह पूर्ण, जय हो समिति का स्वच्छता संकल्प जारी
नर्मदापुरम। माँ नर्मदा की सेवा में समर्पित जय हो समिति ने आज विवेकानंद घाट पर अपने निरंतर चल रहे स्वच्छता अभियान के 256 सप्ताह सफलतापूर्वक पूर्ण कर लिए। यह अभियान माँ नर्मदा के तटों की स्वच्छता, संरक्षण एवं जनजागरूकता हेतु लगातार प्रत्येक रविवार को आयोजित किया जाता रहा है। समिति के सदस्यों की सक्रिय भागीदारी से यह अभियान एक जनआंदोलन का रूप ले चुका है। जय हो समिति के अध्यक्ष अर्पित मालवीय ने बताया कि यह केवल एक सफाई अभियान नहीं, बल्कि माँ नर्मदा के प्रति हमारी श्रद्धा और जिम्मेदारी का प्रतीक है। समिति ने यह संकल्प लिया कि यह अभियान अनवरत चलता रहेगा जब तक माँ नर्मदा पूर्ण रूप से स्वच्छ और प्रदूषण मुक्त नहीं हो जाती। सफाई करने वालों में समिति के अर्पित मालवीय रमेश उपरारिया किशन सराठे प्रथम बावरिया हरिओम यादव गणेश यादव विशाल बावरिया अनुराग वर्मा सौरभ वर्मा अजय बावरिया सागर पटेल जतिन यादव उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment