बारिश पूर्व नाले नालियों से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई जारी गोकुलधाम कालोनी रसूलिया में कालोनाइजर ने बंद कर दिया था जेसीबी से नाले से हटाया अतिक्रमण - AKN News India

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Sunday, 25 May 2025

बारिश पूर्व नाले नालियों से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई जारी गोकुलधाम कालोनी रसूलिया में कालोनाइजर ने बंद कर दिया था जेसीबी से नाले से हटाया अतिक्रमण


मनोज सोनी एडिटर इन चीफ 


 बारिश पूर्व नाले नालियों से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई जारी 

गोकुलधाम कालोनी रसूलिया में कालोनाइजर ने बंद कर दिया था 

जेसीबी से नाले से हटाया अतिक्रमण 


नर्मदापुरम्। नगरपालिका अध्यक्ष नीतू महेंद्र यादव और मुख्य नगरपालिका अधिकारी हेमेश्वरी पटले के निर्देश पर बारिश पूर्व नाले नालियों से अतिक्रमण हटाकर उनका सफाई अभियान चलाया जा रहा है। जिससे बारिश के दिनों में नगर में, कालोनियों में जल भराव की समस्या का उत्पन्न न हो। 

नाले से अतिक्रमण हटाया 

अतिक्रमण दल प्रभारी ने बताया कि रविवार को रसूलिया स्थित वार्ड 22 में मुख्य नगरपालिका अधिकारी हेमेश्वरी पटले द्वारा दिए निर्देश पर अतिक्रमण हटाया गया। वार्ड 22 में एक कालोनाइजर द्वारा दूसरी कालोनी के पानी निकासी को रोक दिया था। नाले पर ऊंची दीवार बना ली थी। वहां के नागरिकों ने इसकी शिकायत नगरपालिका में की थी। इस गंभीर समस्या को देखते हुए तत्काल प्रभाव से जेसीबी की मदद से नाला रोककर बनाई दीवार हटाई गई साथ ही कालोनाइजर को समझाइश दी गई। 

सडृक मार्ग से हटाया अतिक्रमण 

इसी तरह बाजार क्षेत्र में भी अतिक्रमण दल प्रभारी और उनकी टीम द्वारा कार्रवाई की गई। सड़क मार्ग पर बैठे सब्जी विक्रेताओं और फल विक्रेताओं को निर्धारित स्थल पर भेजा गया। साथ ही समझाइश दी गई कि अब दोबारा सड़क मार्ग पर अतिक्रमण किया तो जुर्माने की कार्रवाई की जाएगी।



No comments:

Post a Comment

256 सप्ताह पूर्ण, जय हो समिति का स्वच्छता संकल्प जारी

  मनोज सोनी एडिटर इन चीफ 256 सप्ताह पूर्ण, जय हो समिति का स्वच्छता संकल्प जारी नर्मदापुरम। माँ नर्मदा की सेवा में समर्पित जय हो समिति ने आज ...

Post Top Ad

Responsive Ads Here