अवैध शराब तस्करी पर प्रभावी कार्रवाई की जाए - कमिश्नर कृष्ण गोपाल तिवारी कमिश्नर ने नवीन खदान चिन्हित करने के निर्देश दिए कमिश्नर ने ली विभिन्न विभागों की समीक्षा बैठक - AKN News India

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Sunday, 25 May 2025

अवैध शराब तस्करी पर प्रभावी कार्रवाई की जाए - कमिश्नर कृष्ण गोपाल तिवारी कमिश्नर ने नवीन खदान चिन्हित करने के निर्देश दिए कमिश्नर ने ली विभिन्न विभागों की समीक्षा बैठक


 

मनोज सोनी एडिटर इन चीफ


अवैध शराब तस्करी पर प्रभावी कार्रवाई की जाए - कमिश्नर कृष्ण गोपाल तिवारी

कमिश्नर ने नवीन खदान चिन्हित करने के निर्देश दिए

कमिश्नर ने ली विभिन्न विभागों की समीक्षा बैठक


नर्मदापुरम। नर्मदापुरम संभाग कमिश्नर  कृष्ण गोपाल तिवारी ने गत दिवस खाद उपभोक्ता संरक्षण विभाग, आबकारी विभाग, जिला परिवहन विभाग, खनिज विभाग, पंजीयन विभाग, वाणिज्य एवं विधि माप विज्ञान विभाग की संभागीय समीक्षा बैठक ली। बैठक में उन्होंने सभी जिला आबकारी अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह अपने-अपने जिले में अवैध शराब की गतिविधियों पर प्रभावी अंकुश लगाते हुए अवैध शराब की तस्करी पर प्रभावी कार्रवाई करना सुनिश्चित करें। समीक्षा के दौरान बताया गया कि नर्मदापुरम में 62 बैतूल में 64 एवं हरदा में 18 कंपोजिट मदिरा दुकान संचालित की जा रही है। पवित्र क्षेत्र मुलताई में शासन के निर्देशानुसार शराब की बिक्री एवं शराब दुकान पूर्णतया बंद है। खनिज विभाग की समीक्षा के दौरान कमिश्नर श्री तिवारी ने सभी खनिज अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह अपने जिले में नवीन गौण खदानों को चिन्हित करें। बताया गया कि हरदा में दो, बैतूल में 20 एवं नर्मदापुरम में 38 नवीन खदानें चिन्हित किए गए हैं और इसका प्रस्ताव ग्राम पंचायत को भिजवाया गया है लेकिन ग्राम पंचायत से अभी प्रस्ताव पारित न होने के कारण तथा उसमें ग्राम पंचायत की एनओसी न मिलने के कारण नवीन खदानों में काम शुरू नहीं किया गया है। कमिश्नर श्री तिवारी ने निर्देश दिए की जिले में अवैध खनिज उत्खनन, परिवहन एवं भंडारण के दर्ज प्रकरण में तेजी लाई जाए। बताया गया कि नर्मदापुरम में अवैध खनन परिवहन भंडारण के तहत प्रकरण दर्ज किए गए हैं और अर्थ दंड भी लगाया गया है, इसके तहत नर्मदापुरम में 3 लाख 17 हजार 917 रुपए का अर्थ दंड अवैध उत्खनन परिवहन करने वालों पर लगाया गया है। इस तरह हरदा में 10 लाख 3 हजार 401 रुपए एवं बैतूल में 12 लाख 9 हजार 903 रुपए का अर्थ दंड लगाया गया है। कमिश्नर ने आबकारी विभाग में अनुकंपा नियुक्ति, पेंशन के प्रकरण और सीएम हेल्पलाइन में दर्ज प्रकरणों की समीक्षा की और निर्देश दिए की कोई भी प्रकरण लंबित न रहे।

समीक्षा बैठक में जिला पंजीयन अधिकारियों ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार संपदा 2.0 पोर्टल के अंतर्गत सभी कार्य किये जा रहे हैं। संपदा से लिंक के लिए आधार ई केवाईसी लिंक करना आवश्यक है उन्होंने राजस्व प्राप्ति की जानकारी से कमिश्नर को अवगत कराया।

कमिश्नर श्री तिवारी ने जिला परिवहन विभाग की समीक्षा करते हुए सभी जिला परिवहन अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह आगामी शैक्षणिक सत्र में पुनः एक बार महाविद्यालय में छात्र-छात्राओं के लर्निंग लाइसेंस बनाने के लिए शिविर आयोजित करें और छात्र-छात्राओं के लर्निंग लाइसेंस बनाएं। उन्होंने निर्देश दिए की स्कूली शैक्षणिक सत्र प्रारंभ होने के पश्चात सभी स्कूली बसों के फिटनेस की नियमित रूप से चेकिंग की जाए और ड्राइवरो के ड्राइविंग लाइसेंस भी चेक किये जाए। बताया गया कि विगत शैक्षणिक सत्र में नर्मदापुरम में विभिन्न महाविद्यालय में 50 एवं हरदा में 17 लर्निंग लाइसेंस बनाने हेतु कैंप आयोजित किये गए थे। कमिश्नर श्री तिवारी ने खाद्य विभाग की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए की एफपीएस स्टाक का सत्यापन अनिवार्य रूप से किया जाए। गेहूं उपार्जन में किसानों का भुगतान शत प्रतिशत किया जाए। बताया गया कि नर्मदापुरम में गेहूं उपार्जन का लगभग 86% राशि का भुगतान किसानों को कर दिया गया है और शेष बचे भुगतान को भी पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है। बैतूल में 97% एवं हरदा में 97% किसानों को उपार्जन का भुगतान कर दिया गया है। बजट प्राप्त होते ही शेष सभी किसानों को भुगतान कर दिया जाएगा। बताया गया कि नर्मदापुरम संभाग में ई केवाईसी कराने का औसत 88% है। ई केवाईसी का कार्य तेजी से किया जा रहा है। अब तक नर्मदापुरम में 7 लाख 19 हजार 83 हितग्राहियों के हरदा में 3 लाख 3 हजार 205 और बैतूल में 21 लाख 7 हजार 686 हितग्राहियों की ई केवाईसी कराई जा चुकी हैं। मुख्यमंत्री राशन आपके ग्राम योजना अंतर्गत नर्मदापुरम में 4830 परिवार के लक्ष्य के विरूध 2757 परिवारों को राशन वितरण किया जा रहा है। बैतूल में 88 हजार 690 परिवारों को राशन दिया जा रहा है। कई जगह पहुंच विहीन एवं वहां राशन वाहन के न पहुंचने के कारण राशन वितरण में दिक्कत आ रही है।

समीक्षा बैठक में उपायुक्त राजस्व गणेश जायसवाल एवं संबंधित अधिकारी गण उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

बारिश पूर्व नाले नालियों से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई जारी गोकुलधाम कालोनी रसूलिया में कालोनाइजर ने बंद कर दिया था जेसीबी से नाले से हटाया अतिक्रमण

मनोज सोनी एडिटर इन चीफ   बारिश पूर्व नाले नालियों से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई जारी  गोकुलधाम कालोनी रसूलिया में कालोनाइजर ने बंद कर दिया थ...

Post Top Ad

Responsive Ads Here