जिला तैराकी की टीम का चयन 25 मई रविवार को पं रामलाल शर्मा महाविद्यालय बुधवाड़ा स्विमिंग पूल में किया जायेगा - AKN News India

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, 23 May 2025

जिला तैराकी की टीम का चयन 25 मई रविवार को पं रामलाल शर्मा महाविद्यालय बुधवाड़ा स्विमिंग पूल में किया जायेगा


मनोज सोनी एडिटर इन चीफ


जिला तैराकी की टीम का चयन 25 मई रविवार को 

पं रामलाल शर्मा महाविद्यालय बुधवाड़ा स्विमिंग पूल में किया जायेगा


नर्मदापुरम  । नर्मदापुरम जिला तैराकी की टीम का चयन 25 मई रविवार को पं रामलाल शर्मा महाविद्यालय बुधवाड़ा नर्मदापुरम स्थित स्विमिंग पूल में किया जायेगा, उक्त जानकारी देते हुए सचिव जय वर्मा ने बताया कि जिला तैराकी प्रतियोगिता का आयोजन भारतीय तैराकी संघ द्वारा निर्धारित आयु वर्गों में बालक बालिका वर्ग अनुसार होगी सब जूनियर बालक/बालिका अंतर्गत वर्ग 3, जूनियर बालक/बालिका वर्ग में वर्ग 1 एवं 2 जबकि सीनियर ओपन कैटेगरी में महिला एवं पुरुष खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा।

 सभी चयनित खिलाड़ी 53वीं मध्य प्रदेश राज्य तैराकी प्रतियोगिता 2025 दिनांक 1 जून से 5 जून 2025  तक खंडवा में आयोजित प्रतियोगिता में भाग लेंगे।

सचिव जय वर्मा ने बताया कि जिला तैराकी प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में पीयूष शर्मा अध्यक्ष मध्य प्रदेश तैराकी संघ विशेषता उपस्थित रहेंगे, आपने बताया कि इस प्रतियोगिता में जिले के समस्त खिलाड़ी जिनका पंजीयन भारतीय तैराकी संघ के जीएमएस पोर्टल पर है वो ही खिलाड़ी भाग ले सकेंगे, अतः सभी इच्छुक खिलाड़ी उक्त दिनांक के पूर्व ही पंजीयन आवश्यक रूप से कर ले, साथ ही समस्त इच्छुक प्रतिभागी अपनी एंट्री अरविंद उमरे, मार्तंड देशमुख एवं श्सतीश कुमार को आवश्यक अपने प्रमाणपत्र के साथ दे सकते हैं।

No comments:

Post a Comment

जिला तैराकी की टीम का चयन 25 मई रविवार को पं रामलाल शर्मा महाविद्यालय बुधवाड़ा स्विमिंग पूल में किया जायेगा

मनोज सोनी एडिटर इन चीफ जिला तैराकी की टीम का चयन 25 मई रविवार को  पं रामलाल शर्मा महाविद्यालय बुधवाड़ा स्विमिंग पूल में किया जायेगा नर्मदापु...

Post Top Ad

Responsive Ads Here