स्टेडियम का नाम महर्षि वाल्मीकि घोषित करने के लिए वाल्मिकी पंचायत ने सौंपा ज्ञापन संत बाल योगी उमेश नाथ महाराज, राज्य सभा सांसद से मिले दिया ज्ञापन - AKN News India

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, 23 May 2025

स्टेडियम का नाम महर्षि वाल्मीकि घोषित करने के लिए वाल्मिकी पंचायत ने सौंपा ज्ञापन संत बाल योगी उमेश नाथ महाराज, राज्य सभा सांसद से मिले दिया ज्ञापन


 

मनोज सोनी एडिटर इन चीफ


 स्टेडियम का नाम महर्षि वाल्मीकि घोषित करने के लिए वाल्मिकी पंचायत ने सौंपा ज्ञापन

संत बाल योगी उमेश नाथ महाराज, राज्य सभा सांसद से मिले दिया ज्ञापन 


नर्मदापुरम। सर्किट हाउस घाट पर माँ नर्मदा का पूजन अर्चन करने को पहुंचे संत बाल योगी उमेश नाथ महाराज, राज्य सभा सांसद से नर्मदापुरम के शिष्यगण, भक्तगण एवं अनुयाईओ मिलने के दौरान शहर के दशहरा मैदान में निर्माणाधीन स्टेडियम का नामकरण महर्षि वाल्मीकि स्टेडियम घोषित करते हेतु जनाकांक्षापूर्ण ज्ञापन दिया।

माँ नर्मदा के पावन तट के नगर नर्मदापुरम में प्रतिष्ठित दशहरा मैदान में सरकार द्वारा एक महती सौगात के रूप में खेल स्टेडियम का निर्माण कार्य कराया जा रहा है। निश्चय ही इस स्टेडियम के माध्यम से खेलो के प्रति नवोदित एवं भावी प्रतिभाओं को प्रेरित, पल्लवित एवं प्रशस्त होने के पर्याप्त संसाधन एवं अनुकूल अवसर प्राप्त होंगे। 

खेल जगत में यह एक उपलब्धि होगी। यह बात राष्ट्रीय संत बाल योगी उमेश नाथ महाराज पीठाधीश्वर क्षेत्र वाल्मीकि धाम उज्जैन, राज्य सभा सांसद वाल्मीकि समाज के लोगों ने कही कि स्टेडियम के निकटतम क्षेत्र में व्यापक रूप से दलित वर्ग के निवासी सपन रूप से निवास करते है। इसी मैदान में खेलों के प्रति सकिय रुचि रखने वाले किशोर एवं युवा वर्ग के खिलाड़ी खेल की विभिन्न विद्याओं में नित्य अभ्यास करते रहते है।

सनातन धर्म के प्रति अगाध आस्था और भावनाओं से अनुप्राणित निवासियों की व्यापक आकांक्षा है कि इस स्टेडियम का नामकरण आदिकवि रमायण के मूल रचियता महर्षि वाल्मिकि के नाम पर महर्षि वाल्मिकि स्टेडियम घोषित कर सनातन धर्म एवं संस्कृति के साकार स्वरूप में प्रस्तुत करने के निर्णय से समादृत तथा गौरवान्वित करें। 

इस मौके पर वाल्मीकि समाज के जिला पटेल रामदास बड़गूजर,जिला चौधरी जीवनलाल कटारिया , देवीदास चावरे, कैलाश चावरे, गोविंदा गोदरे,राजेंद्र दोहरे ,बबलू बहोत्रा, उमेश बड़गूजर, दीपक राठौर, ओम प्रकाश बड़गूजर, मुकेश चौहान, हुकुम कटारिया, रितेश टॉक, पंकज चुटिले वह भाजपा के जिला महामंत्री प्रसन्न हरने, मुकेश चंद्र मैना, जिला कोषाध्यक्ष लोकेश तिवारी, भाजपा नेता नागेंद्र तिवारी, पूर्व मंडल अध्यक्ष विकास नारोलिया, मंडल अध्यक्ष रूपेश राजपूत, नगर मंत्री मनीष परदेसी, युवा मोर्चा नगर अध्यक्ष सुंदरम अग्रवाल, एवं अनेक जनप्रतिनिधि सामाजिक बंधु वहां पर उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment

जिला तैराकी की टीम का चयन 25 मई रविवार को पं रामलाल शर्मा महाविद्यालय बुधवाड़ा स्विमिंग पूल में किया जायेगा

मनोज सोनी एडिटर इन चीफ जिला तैराकी की टीम का चयन 25 मई रविवार को  पं रामलाल शर्मा महाविद्यालय बुधवाड़ा स्विमिंग पूल में किया जायेगा नर्मदापु...

Post Top Ad

Responsive Ads Here