मनोज सोनी एडिटर इन चीफ
भारत माता के जयकारों से गूंजी तिरंगा बाईक रैली , सेना के सम्मान में निकाली गई भव्य तिरंगा यात्रा
नर्मदापुरम। भारतीय सेना की बहादुरी और "ऑपरेशन सिंदूर" की अभूतपूर्व सफलता के सम्मान में राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए नागरिक अभियान के अंतर्गत शुक्रवार शाम हाउसिंग बोर्ड हरियाली चौराहे से ग्वालटोली तक भव्य बाईक तिरंगा यात्रा निकाली गई।
इस तिरंगा यात्रा में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। यात्रा संयोजक रूपेश राजपूत ने बताया कि सेना के सम्मान में निकाली गई। यह तिरंगा यात्रा हरियाली चौराहे से मीनाक्षी चौक ,नर्मदा महाविद्यालय के सामने से होती हुई भोपाल चौराहे , रसूलिया एसपीएम 4 नंबर गेट ,एसपीएम 3 नम्बर गेट से होती हुई ग्वालटोली में समाप्त हुई। भव्य तिरंगा यात्रा में भारत माता एवं भारतीय सेवा के जयकारों शहर की चौराहे और गलियां गूंज उठी। ज्ञात रहे कि पहलगाम हमले के जवाब में भारत ने सख्त सैन्य कार्रवाई करते हुए ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से पाकिस्तान स्थित आतंकवादी ठिकानों और उनके ट्रेनिंग कैंपों को ध्वस्त कर दिया।
इस निर्णायक ऑपरेशन में अनेक आतंकवादी सरगना ढेर हुए, जिससे आतंक के मंसूबों को करारा झटका लगा है। भारतीय सेना की इस वीरता ने समूचे देश को गर्व से भर दिया है। इस गौरवशाली पराक्रम को नमन करते हुए यह तिरंगा यात्रा निकाली गई। यह यात्रा राष्ट्रीय एकता, देशभक्ति और भारतीय सेना के सम्मान को समर्पित रही। इस गौरवमयी तिरंगा यात्रा में युवा और महिलाओं ने तिरंगे हाथों में लेकर भारत माता जय के जयघोष लगाएं।
इस तिरंगा यात्रा में राज्यसभा सांसद माया नारोलिया , नपाध्यक्ष नीतू यादव , भरतसिंह राजपूत ,अखिलेश खंडेलवाल , प्रसन्ना हर्णे ,प्रांशु राने विकास नारोलिया ,दीपक महालहा , मनोहर बड़ानी ,राजेश तिवारी ,मनीष परदेशी ,विशाल दीवान , सुंदरम अग्रवाल ,चंचल राजपूत, सुचित्रा यादव ,रोमा नारोलिया , रजनी यादव ,आरती बेस ,अमित तिवारी ,अजय रतनानी धर्मेंद्र जाट संतोष मीणा सुमित गौर ,मुकेश राठौड़ ,निहाल राजपूत , वीरू पटवा ,रहमान खान सहित सामाजिक एवं विभिन्न संस्थाओं, महिला संगठनों व गणमान्य नागरिकों सहित सैकड़ो लोग शामिल हुए। तिरंगा यात्रा का जगह-जगह स्वागत किया गया।
No comments:
Post a Comment