मनोज सोनी एडिटर इन चीफ
*वार्ड नंबर 12 में हुई सफाई अभियान की शुरूआत*
*नाले में उतारी पोकलेन, झाड़ियों को हटाया, नाले का गहरीकरण किया*
नर्मदापुरम्। नगरपालिका अध्यक्ष नीतू महेंद्र यादव एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी हेमेश्वरी पटले के निर्देश पर लगातार बारिश पूर्व बड़े नाले नालियों का सफाई अभियान चलाया जा रहा है। जिससे कि बारिश के दिनों में जल भराव की स्थिति न बने। वार्ड 12 में स्थित नाले में पोकलेन उतारकर उसमें लगी झाड़ियों को हटाया गया। साथ ही नाले का गहरीकरण किया गया। सफाई अभियान के दौरान वार्ड पार्षद प्रतिनिधि अर्पित मालवीय भी उपस्थित रहे।
*लगातार चल रहा है अभियान*
बारिश पूर्व नगर के बड़े नाले नालियों की सफाई अभियान नगरपालिका द्वारा लगातार चलाया जा रहा है। हाल ही में बाजार क्षेत्र के नाले नालियों को साफ किया गया था। जिसमें भारी मात्रा कचरा निकालकर बाहर किया गया था। इसी तरह वार्ड नंबर 12 पूजा अर्पित मालवीय के वार्ड में आज सफाई अभियान चलाया गया। जिसमें भारी मात्रा नाले उग आई झाड़ियों को साफ कर गहरीकरण किया गया।
*लगातार की जा रही समीक्षा*
नगरपालिका अध्यक्ष नीतू महेंद्र यादव और मुख्य नगरपालिका अधिकारी हेमेश्वरी पटले द्वारा लगातार सफाई अभियान को लेकर नगरपालिका में बैठक लेकर नगर की स्वच्छता व्यवस्था की समीक्षा की जा रही है। नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती यादव द्वारा समय समय पर सफाई अभियान का निरीक्षण भी किया जाता है। साथ ही सफाई व्यवस्था में तेजी लाने स्वच्छता टीम को निर्देशित किया जाता है।
*इन स्थानों पर चला रहा अभियान*
स्वच्छता निरीक्षक कमलेश तिवारी द्वारा बताया गया कि वार्ड नं. 12 में पूजा अर्पित मालवीय के वार्ड में स्थित राजा रामचंद्र नगर, पटवारी कालोनी और कमिश्नर कालोनी सहित अन्य क्षेत्रों के नालों की गहराई से सफाई की जा रही है। ताकि पानी की निकासी की सुचारू रूप से हो सकें। वार्ड पार्षद पूजा अर्पित मालवीय ने वार्ड के नागरिकों से चल रहे सफाई अभियान में सहयोग करने का आग्रह किया गया है।
*नगर को साफ स्वच्छ रखने में सहयोग दें*
नगरपालिका अध्यक्ष नीतू महेंद्र यादव ने नगर के नागरिकों से आग्रह किया है कि नगर में चल रहे बारिश पूर्व बड़े नाले नालियों की सफाई अभियान में सहयोग दें। नाले नालियों पर किए अतिक्रमण को स्वयं हटा लें जिससे नाले नालियों की सफाई कराने में आसानी हो। पन्नी पालिथिन का नगर हित में उपयोग बंद कर दें। बाजार जाते समय अपने पास एक कपड़े का थैला अवश्य रखें और कोई पालिथिन में आपको सामग्री देता है उसका न कहें। घरों और दुकानों पर डस्टबिन अवश्य रखें कचरा वाहन आने पर कचरा उसी में डालें। सड़क पर कचरा न फैंकें ऐसा करते पाए जाने पर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
No comments:
Post a Comment