मनोज सोनी एडिटर इन चीफ
गणपति बप्पा मोरिया अगले बरस तू जल्दी आ,
गणेश विसर्जन शुरू
सुबह से लेकर देर रात तक चलता रहेगा गणेश प्रतिमाओं के विसर्जन का दौर
जिला प्रशासन ने किए मूर्ति विसर्जन के दौरान पुख्ता इंतजाम
नर्मदा पुरम। शहर सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में विराजे भगवान श्री गणेश का आज विसर्जन शुरू हो गया है। जिला प्रशासन द्वारा हर्बल पार्क में बनाए गए कृत्रिम कुंड में छोटी एवं बड़ी प्रतिमाएं विसर्जित की जा रही हैं। वहीं दूसरी तरफ घरों में भी छोटी-छोटी मिट्टी के गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन बाल्टियों में किया जा रहा है।
मंगलवार अल सुबह से लेकर देर रात तक गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन दौर जारी रहेगा। इसे लेकर जिला प्रशासन ने शहर के विभिन्न घाटों पर पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। शहर में ढोल धमाकों के साथ रंग गुलाल उड़ाते हुए युवाओं की टोलियां गणेश विसर्जन के लिए नर्मदा के घाट पर ले जा रहे हैं।
No comments:
Post a Comment