मनोज सोनी एडिटर इन चीफ
मैरिज गार्डन में मना श्री राधा रानी प्रगटोत्सव और छठी उत्सव
लाडली जू को पहनाए चूड़ा, हाय , चंद्रमा, पायल और वस्त्र
नर्मदापुरम। श्री राधा रानी प्रगटोत्सव और छठी उत्सव का आयोजन सोमवार को मैरिज गार्डन कोठी बाजार में मनाया गया। कार्यक्रम के आयोजक पंकज शर्मा ने बताया कि श्री राधावल्लभलाल के चरणों की कृपा से उत्सव कार्यक्रम बहुत अच्छे से आयोजित हुआ।
सुबह 9 बजे से लाडली जू का संगीतमय अभिषेक किया गया। इसके बाद राधा रानी को चूड़ा , हाय, चंद्रमा, पायल , वस्त्र पहनाकर भक्तों ने आनंद लिया । राधा प्यारी ने जन्म लियो है का गायन हुआ। लाडली जू का विशेष श्रृंगार कर आरती की गई। भजन पूजन कर फूलों की होली एवं दधिकांदौ प्रसादी का वितरण किया गया। कार्यक्रम में भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने पहुंचकर धर्म लाभ लिया। श्रद्धालुओं ने राधा रानी के उत्सव का आनंद लेकर नृत्य किया।
झूम उठे श्रद्धालु
प्रगटोत्सव और छठी उत्सव में श्री राधा का श्रृंगार कर श्रद्धालु झूम उठे। श्रद्धालुओं ने नृत्य कर खूब आनंद लिया। कार्यक्रम में भारी संख्या में लोग पहुंचे और पुण्य लाभ लिया। कार्यक्रम के आयोजक पंकज शर्मा ने बताया की उत्सव में काफी लोगों ने आनंद लिया और जमकर झूमे। लाडली जू के इस कार्यक्रम में श्रद्धालुओं ने बढ़ा-चढ़कर हिस्सा लिया।
No comments:
Post a Comment