कलेक्‍टर ने हर्बल पार्क में बनाए विसर्जन कुंड का निरीक्षण किया सेठानी घाट में विसर्जन स्‍थल की व्‍यवस्‍थाओं का अवलोकन किया - AKN News India

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Monday, 16 September 2024

कलेक्‍टर ने हर्बल पार्क में बनाए विसर्जन कुंड का निरीक्षण किया सेठानी घाट में विसर्जन स्‍थल की व्‍यवस्‍थाओं का अवलोकन किया



 मनोज सोनी एडिटर इन चीफ

कलेक्‍टर ने हर्बल पार्क में बनाए विसर्जन कुंड का निरीक्षण किया

सेठानी घाट में विसर्जन स्‍थल की व्‍यवस्‍थाओं का अवलोकन किया


नर्मदापुरम। कलेक्‍टर सोनिया मीना एवं पुलिस अधीक्षक डॉ गुरकरन सिंह ने सोमवार को हर्बल पार्क पहुंचकर वहां अस्थाई रूप से बने विसर्जन कुंड का निरीक्षण किया। विसर्जन कुंड में मंगलवार को शहर की गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन किया जाएगा।

 कलेक्‍टर ने विसर्जन कुंड में पर्याप्त पानी भरने के निर्देश दिए। कलेक्‍टर ने कहा कि शहर के विभिन्‍न स्‍थानों से छोटी-बडी गणेश प्रतिमाएं विसर्जन के लिए आएंगी अत: विसर्जन के दौरान सभी चॉक चौबंद व्‍यवस्‍थाएं रखी जाए। उन्होंने कहा कि विसर्जन व्यवस्था सुचारू रूप से हो एवं श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो। उन्होंने अधिकारी एवं कर्मचारियों की ड्यूटी के निर्देश दिए।

      इस अवसर पर कलेक्‍टर सोनिया मीना एवं पुलिस अधीक्षक डॉ गुरकरन सिंह ने स्थापित गणेश प्रतिमा तथा विसर्जन कुंड का विधि विधान से पूजन अर्जन किया।

      कलेक्‍टर एवं पुलिस अधीक्षक तत्‍पश्‍चात सेठानी घाट पहुंचकर विसर्जन व्यवस्था का जायजा लिया। बताया गया कि सेठानी घाट में ज्यादा प्रतिमाओं का विसर्जन नहीं किया जाता है। कलेक्टर ने निर्देश दिए कि विसर्जन के दौरान घाट पर पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था रखी जाए एवं किसी भी प्रकार की दुर्घटना घटित ना हो। उन्होंने ने जिला कमांडेंट होमगार्ड को पर्याप्त संख्या में होमगार्ड जवानों की ड्यूटी लगाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने निर्देश दिए कि सेठानी घाट पर अनावश्यक भीड़ ना बढ़े, भीड़ पर प्रभावी नियंत्रण रखा जाए।

      निरीक्षण के दौरान अपर कलेक्टर डीके सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट बृजेन्‍द्र रावत, मुख्‍य नगरपालिका अधिकारी हेमेशवरी पटले, एसडीओपी पराग सैनी, डीएसपी यातायात संतोष मिश्रा सहित संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

द चैम्प्स फन स्कूल में समर कैंप की रंगारंग शुरू रचनात्मकता के साथ गर्मी की छुट्टी को आनंद दायक बनाने का कैंप

  मनोज सोनी एडिटर इन चीफ  द चैम्प्स फन स्कूल में समर कैंप की रंगारंग शुरू रचनात्मकता के साथ गर्मी की छुट्टी को आनंद दायक बनाने का कैंप नर्मद...

Post Top Ad

Responsive Ads Here