नर्मदा महाविद्यालय में हिन्दी दिवस पर कार्यक्रम आयोजित - AKN News India

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, 14 September 2024

नर्मदा महाविद्यालय में हिन्दी दिवस पर कार्यक्रम आयोजित


 

मनोज सोनी एडिटर इन चीफ


नर्मदा महाविद्यालय में हिन्दी दिवस पर कार्यक्रम आयोजित


नर्मदापुरम। 14 सितम्‍बर को नर्मदा महाविद्यालय में मध्यप्रदेश उच्च शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार शासकीय नर्मदा महाविद्यालय में हिन्दी दिवस के अवसर पर व्याख्यानमाला, प्रदर्शनी एवं निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य डॉ. अमिता जोशी की उपस्थिति में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. संतोष व्यास, विशिष्ट अतिथि प्रदीप दुबे एवं अन्य प्राध्यापकों द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। 

विषय-प्रवर्तन करते हुए डॉ. के जी मिश्र ने शब्द के ब्रह्म स्वरूप को व्याख्यायित किया एवं शब्द-विवेक की आवश्यकता रेखांकित की। तत्पश्चात विशिष्ट अतिथि एवं स्थानीय कवि प्रदीप दुबे ने "अपनी बोली छोड़ गए" कविता के माध्यम से हिन्दी की वर्तमान स्थिति पर चिंता व्यक्त की। मुख्य अतिथि डॉ. संतोष व्यास ने विद्यार्थियों से संवाद करते हुए भारतीय ज्ञान परंपरा के संवर्धन मे हिन्दी भाषा की भूमिका पर अपनी बात रखी। प्राचार्य डॉ.अमिता जोशी ने अपने अध्यक्षीय उ‌द्बोधन में हिन्दी के प्रति आत्म गौरव का भाव रखने एवं इसके अधिकाधिक प्रयोग करने के लिए विद्यार्थियों को प्रेरित किया।

 अभय अमोले, निशा हरियाले आदि वि‌द्यार्थियों ने इस अवसर भाषण एवं गीतों की प्रस्तुतियाँ दीं। आभार प्रदर्शन डॉ. हंसा व्यास एवं मंच संचालन डॉ. दिनेश श्रीवास्तव ने किया। इस अवसर पर आयोजित निबंध प्रतियोगिता में शुभी जोशी प्रथम, महक पटवा ‌द्वितीय, कुनाल मालवीय एवं करन सिंह तृतीय स्थान पर रहे। कार्यक्रम में डॉ.कमल वाधवा, डॉ.बीएस आर्य, डॉ.सविता गुप्ता, डॉ कल्पना विश्वास, डॉ.प्रीति उदयपुरे, डॉ. शोभा बिसेन, डॉ.जयश्री नंदनवार, डॉ.रवि उपाध्याय, जयसिंह ठाकुर आदि प्राध्यापकों के साथ बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे ।


No comments:

Post a Comment

विज्ञान का शानदार प्रदर्शन: प्रेरणा कॉन्वेंट इंटरनेशनल स्कूल

 मनोज सोनी एडिटर इन चीफ  विज्ञान का शानदार प्रदर्शन: प्रेरणा कॉन्वेंट इंटरनेशनल स्कूल नर्मदा पुरम । प्रेरणा कॉन्वेंट इंटरनेशनल सीनियर सेकेंड...

Post Top Ad

Responsive Ads Here