ईद मिलादुन्नवी पर कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु अधिकारीयों एवं कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई - AKN News India

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, 14 September 2024

ईद मिलादुन्नवी पर कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु अधिकारीयों एवं कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई











 

मनोज सोनी एडिटर इन चीफ


ईद मिलादुन्नवी पर कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु अधिकारीयों एवं कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई


नर्मदापुरम।  सिटी मजिस्ट्रेट जिला नर्मदापुरम ब्रजेंद्र रावत ने 16 सितम्‍बर ईद मिलादुन्‍नवी के जुलूस के अवसर पर जिले में कानून एवं शांति व्‍यवस्‍था बनाये रखने हेतु अधिकारी एवं कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई है। ईद मिलादुन्‍नवी का जुलूस सानी जामा मस्जिद बालागंज नर्मदापुरम से निकाला जायेगा। जुलूस सानी जामा मस्जिद बालागंज से प्रारंभ होकर न्यू जयस्तंभ चौक हलवाई चौक मेन चोर्ड स्कूल, सराफा चौक फाजिल मंजिल के सामने से होकर गांधी पार्क हीरो होण्डा शोरूम सतरास्ता अगर चौक हलवाई चौक से होकर इंदिरा चौक पहुंचेगा एवं तत्‍पश्‍चात उपभोक्ता भंडार के सामने जुलुस का समापन होगा। मुख्य जुलुस में नगर के विभिन्न मोहल्लों से भी जुलुस आकर सम्मिलित होगें।

      अत. संपूर्ण जुलुस के दौरान कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु निम्न अधिकारीयों एवं कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। प्राप्‍त जानकारी के अनुसार तहसीलदार एवं कार्यपालिक दण्डाधिकारी नगर नर्मदापुरम देवशंकर धुर्वे, की ड्यूटी जुलूस के पीछे लगाई गई है। इसी क्रम में नायब तहसीलदार एवं कार्यपालिक दण्डाधिकारी, नगर नर्मदापुरम श्रीमति सृष्टि डेहरिया की जुलूस के आगे, नायब तहसीलदार एवं कार्यपालिक दण्डाधिकारी ग्रामीण नर्मदापुरम श्रीमति दिप्ती चौधरी की ड्रृयूटी जुलूस के आगे, अधीक्षक भू-अभिलेख नर्मदापुरम उमेश भार्गव की ड्रृयूटी उपभोक्‍ता भंडार के सामने, नगर सर्वेक्षक रामभरोस सारेयाम की ड्रृयूटी मेन बोर्ड स्‍कूल चौराहा में, पटवारी (ग्रामीण) राकेश यादव की ड्यूटी सराफा चौक में, पटवारी (ग्रमीण) नारायण सिंह राजपूत की ड्यूटी मोरछली चौक में, पटवारी (ग्रामीण) मुकेश कुर्मी की ड्यूटी एकता चौक में, पटवारी नि‍तिन शर्मा की की ड्यूटी एसएनजी तिराहा में, पटवारी ग्रामीण वर्शित गौर की की ड्यूटी हीरो होण्‍डा चौक में, राजस्‍व रिनीक्षक मनमोहन तिलनते की ड्यूटी सतरस्‍ता में, राजस्‍व नीरिक्षक ओम प्रकाश सोनी की ड्यूटी अमर चौक में तथा राजस्‍व निरीक्षक युवराज हलवा की ड्यूटी जय स्‍तम्‍ंभ चौक में लगाई गई है। तथा सहायक के रूप में राजस्‍व निरीक्षक गजेन्‍द्र जाटव संपूर्ण जुलूस के दौरान सिटी मजिस्ट्रिेट के साथ कार्य करेंगे।

No comments:

Post a Comment

सांदीपनी शा कृषि उमावि विद्यालय पवार खेड़ा का कृषि संकाय दल हुआ रवाना

मनोज सोनी एडिटर इन चीफ    सांदीपनी शा कृषि उमावि विद्यालय पवार खेड़ा का कृषि संकाय दल हुआ रवाना नर्मदा पुरम। सांदीपनी शासकीय कृषि उमावि विद्...

Post Top Ad

Responsive Ads Here