रेत खदान कंपनी द्वारा महा रक्तदान शिविर का आयोजन एक अक्टूबर को - AKN News India

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Sunday, 29 September 2024

रेत खदान कंपनी द्वारा महा रक्तदान शिविर का आयोजन एक अक्टूबर को


 

मनोज सोनी एडिटर इन चीफ


रेत खदान कंपनी द्वारा महा रक्तदान शिविर का आयोजन एक अक्टूबर को 


नर्मदा पुरम। आगामी 1 अक्टूबर  मंगलवार को रेत खदान कंपनी द्वारा संयुक्त रूप से ओंकार मैरिज गार्डन कुलामढी रोड पर महा रक्त दान शिविर का आयोजन किया जाएगा। जिसमे सिल्वर मिस्ट रिटेल प्राइवेट कंपनी नर्मदापुरम 1, मेसर्स पावर मैक प्रोजेक्ट लिमिटेड नर्मदापुरम और मेसर्स राघवेन्द्र सिंह पिपरिया- नर्मदापुरम द्वारा संयुक्त रूप से रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। 

इसके साथ ही संयुक्त रूप से सर्वाइकल कैंसर की सर्व बैंक बैक्सीन की 300 यूनिट मुख्य चिकित्सा अधिकारी को प्रदान की जायेगी। रेत कंपनी का मुख्य उद्देश्य गरीब,असहाय व दुर्घटनाग्रस्त व्यक्ति‌यो को सही समय पर रक्त की सहायता सुनिश्चित हो पाये एवं सर्वाइकल

 कैंसर से जूझ रही बच्चियों या गरीब महिलाओं को सही समय पर वैक्सीन का टीका लग पाये। इसके साथ ही कंपनी के द्वारा आम जनो व सामाजिक संस्थाओं से भी अनुरोध किया गया है कि अपनी स्वेच्छा से आकर, इस महा रक्तदान शिविर में भाग लेकर अपना सहयोग दे।



No comments:

Post a Comment

जन शिक्षण संस्थान में हुआ झंडा वंदन कार्यक्रम

  मनोज सोनी एडिटर इन चीफ   जन शिक्षण संस्थान में हुआ झंडा वंदन कार्यक्रम*  नर्मदा पुरम। जन शिक्षण संस्थान होशंगाबाद द्वारा स्वतंत्रता की 79व...

Post Top Ad

Responsive Ads Here