मनोज सोनी एडिटर इन चीफ
जन शिक्षण संस्थान में हुआ झंडा वंदन कार्यक्रम*
नर्मदा पुरम। जन शिक्षण संस्थान होशंगाबाद द्वारा स्वतंत्रता की 79वी वर्षगाँठ के अवसर पर झंडा वंदन कार्यकम आयोजित किया गया। जिसमें संस्थान के निदेशक विनीत सेसिल ने झंडा वंदन किया । इस अवसर पर निदेशक ने उपस्थित सदस्यों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए कहा कि यह आज़ादी हमे जिस कीमत पर मिली है ये बात किसी से छुपी नही है, अब जरूरत है तो समय के साथ चलने की। आज हमारा देश तेजी से विकास की ओर बढ़ रहा है, हर क्षेत्र में डिजिटलीकरण हो रहा है, जो कि समय की मांग है। उसी प्रकार हमारे संस्थान की कार्यप्रणाली में विकास के उद्देश्य से कुछ परिवर्तन निरंतर किए जा रहे, जिनकी जानकारी संस्थान के सदस्यों द्वारा समय - समय पर कार्यक्षेत्र में उपलब्ध करवायी जा रही है। हम सबको आपस मे मिलकर विकसित भारत निर्माण में अपना सहयोग प्रदान करना है।
इस अवसर पर संस्थान के कार्यक्रम अधिकारी मोहन मैथिल ने उपस्थित सदस्यो को बताया कि संस्थान द्वारा प्रशिक्षित हितग्राहियों को जॉब, व्यक्तिगत लोन, समूह लोन, व्यापार लोन आदि के माध्यम से रोजगार/ स्वरोजगार से जोड़ने के हेतु आजीविका इकाई का संचालन किया जा रहा है ।
कार्यक्रम में सफल हितग्राहियों को प्रमाण पत्र वितरण किया गया, साथ ही सफल हितग्राहियों द्वारा उनकी सफलता की कहानी भी सुनाई गई।कार्यक्रम के अंत मे सभी सदस्यों द्वारा लड्डू एवं मिठाई से एक दूसरे का मुह मीठा कर स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी गई।कार्यक्रम में संस्थान के अन्य स्टॉफ सदस्य अभिषेक परसाई, ललित कहार, नेहा कहार, पूजा सहित संस्थान के प्रशिक्षक एवं हितग्राही तथा जन सामान्य उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment