*राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने राजभवन, पचमढ़ी में किया ध्वजारोहण*
*स्वतंत्रता दिवस पर गरिमामय समारोह आयोजित हुआ*
*नर्मदापुरम। राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने स्वतंत्रता दिवस के पावन पर्व पर पचमढ़ी स्थित राजभवन में ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर राज्यपाल श्री पटेल ने सभी को स्वतंत्रता दिवस की बधाई और शुभकामनाएं दी। उन्होंने स्थानीय स्कूल के विद्यार्थियों, प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों, राजभवन सचिवालय के कर्मचारियों से भेंट की और मिष्ठान वितरण किया।
समारोह में राज्यपाल के प्रमुख सचिव डॉ. नवनीत मोहन कोठारी, नर्मदापुरम संभाग आयुक्त कृष्ण गोपाल तिवारी, आई.जी. मिथलेश कुमार शुक्ला, डी.आई.जी प्रशांत खरे, राज्यपाल के परिसहाय नरेन्द्र सिंह रावत मेजर श्रेयस दलवी, विधि अधिकारी उमेश श्रीवास्तव, राज्यपाल के ओ.एस.डी अरविन्द पुरोहित, विपुल पटेल, राज्यपाल के परिजन, जनजाति प्रकोष्ठ के सदस्य, स्थानीय स्कूल के विद्यार्थी, स्थानीय प्रशासन एवम् पुलिस के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
*राजभवन, पचमढ़ी परिसर में किया पौधारोपण*
राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने स्वतंत्रता दिवस के पावन पर्व पर पचमढ़ी स्थित राजभवन परिसर में पौधा लगाया। राज्यपाल श्री पटेल ने "एक पेड़- माँ के नाम" अभियान के तहत अपनी माताजी श्रीमती सुखी बेन के नाम पर बेलपत्र का पौधा रोपा। इस अवसर पर राज्यपाल के परिजन, प्रमुख सचिव डॉ. नवनीत मोहन कोठारी, नर्मदापुरम संभागायुक्त कृष्ण गोपाल तिवारी, आई.जी. मिथिलेश कुमार शुक्ला उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment