एके एन न्यूज एडिटर इन चीफ
संविदा नीति लागू कराने, सड़क पर उतरे संविदा कर्मचारी सौंपा ज्ञापन
एके एन न्यूज नर्मदापुरम। मध्यप्रदेश में संविदा कर्मचारियों की अनदेखी और लंबित संविदा नीति को लेकर प्रदेश नेतृत्व के आवाहन पर संविदा संघर्ष संयुक्त मंच की जिला इकाई ने जोरदार प्रदर्शन किया। मंच के पदाधिकारी और दर्जनों संविदाकर्मी कलेक्ट्रेट पहुंचे और 10 सूत्रीय मांगों को लेकर कलेक्ट्रेट में ज्ञापन सौंपा।
संविदा कर्मियों की प्रमुख मांगों में 23 जुलाई 2023 को घोषित संविदा नीति का क्रियान्वयन जल्द से जल्द हो। महंगाई भत्ता अर्जित एवं मेडिकल अवकाश का प्रावधान। सीधी भर्ती में 50 प्रतिशत पदों पर संविदा कर्मियों को वरीयता न्यूनतम 33 प्रतिशत अंक की पात्रता कम से कम 20 लाख रुपये का सामूहिक बीमा संविदा कर्मियों को शा आवास आवंटन की सुविधा चिकित्सा क्षेत्र के संविदाकर्मियों को पीएससी पदों पर नियमित किया जाए एवं पूर्व सीएम द्वारा संविदा महापंचायत में की गई घोषणा अनुसार संविदा नीति में संशोधन कर पुनः नीति जारी कर सभी विभागों में समान रूप से लागू की जाये। संयुक्त मंच के संभाग अध्यक्ष सुनील चौहान ने कहा कि 4 जुलाई 2023 को मुख्यमंत्री ने संविदा कमर्चारियों को सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने हेतु कल्याणकारी घोषणाएं की थीं, परंतु आज तक घोषणा अनुसार आदेश जारी नहीं हुए हैं और जो नीति जारी की गई है उसे सभी विभागों में समान रूप से लागू नहीं किया गया है। जिससे संविदा कर्मचारी एवं उनके परिजन सामाजिक सुरक्षा से वंचित हैं। उन्होंने कहा कि यदि जल्द मांगें पूरी नहीं हुईं तो आंदोलन और तेज होगा। भारतीय मजदूर संघ के सह जिला मंत्री एवं कोषाध्यंक्ष के मार्गदर्शन में तथा मंच के प्रदेश महामंत्री डीके उपाध्याय, जिला अघ्यक्ष तरूण डिगरसे के नेतृत्व में पीपल चौक से रैली निकालकर संविदा कर्मचारीयों के द्वारा ज्ञापन सौंपा गया।
इस अवसर पर अभिषेक तिवारी, हरिकृष्ण नायक, नेहा शर्मा, प्रीति चावरे,नीलू राजवंशी, शीला सिरमाचे, राकेश नागर, दुर्गेश ठाकुर, नितिन मालवीय, भवानी गाडरिया, प्रवीण माकवे, अंकित साहू, पवन भाटी, विवेक सिंगारिया, रामकुमार गौर, दीपक वर्मा,अजय मीना, मोहन बानिया, मनोज चौरे सहित 30 संगठनों के जिला पदाधिकारी तथा सक्रिय सदस्य उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment