मनोज सोनी एडिटर इन चीफ
भारत पेंशनर्स समाज ने राज्य सभा सांसद को
रेल किराये में छूट एवं भूतपूर्व सैनिकों हेतु अस्पताल खोलने के लिये सौंपा ज्ञापन
नर्मदा पुरम। रेल किराये में छूट एवं भूतपूर्व सैनिको हेतु अस्पताल खोलने के लिये भारत पेंशनर्स समाज ने राज्य सभा सांसद को ज्ञापन सौंपा। भारत पेंशनर्स समाज के अध्यक्ष प्रभात पांडे द्वारा जानकारी दी गई है की भारत पेशनर्स समाज जिला एवं संभागीय शाखा के प्रतिनिधि मंडल ने राज्य सभा सांसद माया नारोलिया से भेट कर पेशनर्स की माँगो के संबंध में ज्ञापन दिया।ओ जिसमें प्रमुख नर्मदापुर संभाग में लगभग ५हजार भूत पूर्व सैनिक निवास करते है इनके इलाज हेतु संभाग में कोई सुबिधा नही है सैनिको को इलाज हेतु भोपाल जाना पडता है जिससे भूतपूर्व सैनिको और उनके परिजनों को काफ़ी परेशानी होती है केन्द्र सरकार की ई सी एच एस योजना के अतंर्गत प्रत्येक संभाग स्तर पर सैनिक अस्पताल खोलने के निर्देश है परन्तु नर्मदापुरम में इस योजना के अस्पताल नही है इसलिये अस्पताल खोलने की माँग की इसी प्रकार पेंशनर्स एवं वरिष्ठ नागरिको को रेल मंत्रालय द्वारा यात्रा के दौरान किराये में छूट दी जाती थी लेकिन वर्तमान में यह सुविधा रेल विभाग द्वारा बंद कर दी गई है ।
रेल किराये में छूट देने की मांग की गई प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश के पेंशनर्स को केन्द्र के समान महंगाई राहत देने एवं राज्य पुनगर्ठन आयोग की धारा ४९ उपधारा ६ का विलोपन करने एवं आयुष्मान कार्ड की सुविधा ६० बर्ष के पेंशनर्स को देने की मांग की प्रतिनिधि मंडल में उमाशंकर श्रोती संयोजक राजेश चौरे संभागीय अध्यक्ष प्रभात पांडे जिला अध्य़क्ष राजेन्द्र ठाकुर विजय सिंह राठौर गीता प्रसाद शर्मा अभय चौधरी गोंदिया पवार ओ पी गुप्ता सीएस ठाकुर एम एल वर्मा आर के पांडे उमेश शुक्ला आदि पेंशनर्स उपस्थित थे सांसद ने मांगो के शीघ्र निराकरण का आश्वासन दिया।
No comments:
Post a Comment