मनोज सोनी एडिटर इन चीफ
पॉलीटेक्निक महाविद्यालय नर्मदापुरम में राष्ट्रीय पर्व धूमधाम और उत्साह के साथ मनाया
नर्मदा पुरम। राष्ट्रीय पर्व 15 अगस्त 2025 शासकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय नर्मदापुरम में बहुत धूमधाम और उत्साह के साथ मनाया गया। प्राचार्य डॉ पी सी नरवरे द्वारा ध्वजारोहण कर सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरूआत की गई। कार्यक्रम में सभी छात्र छात्राओं द्वारा भाग लिया गया।
महाविद्यालय के विभागाध्यक्ष चंद्राकार एवं देवेश तिवारी द्वारा अपने विचार रखे एवम् महाविद्यालय के विकास में सहभागिता करने का संकल्प दिलाया गया। प्राचार्य ने अपने उद्बोधन मे छात्र छात्राओं को अपने उद्देश्य की प्राप्ति के लिए सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। आभार प्रदर्शन श्री देवी प्रसाद मेहर द्वारा किया गया। राष्ट्रीय कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु महाविद्यालय के समस्त अतिथि व्याख्याता एवं अन्य स्टॉफ उपस्थित रहा।
No comments:
Post a Comment