ईशान परिसर स्थित द चैम्प्स फन स्कूल में स्वतंत्रता दिवस का भव्य आयोजन
नर्मदा पुरम।
ईशान परिसर स्थित द चैम्प्स फन स्कूल के कर्मशिला मंच पर आयोजित 79 वाँ स्वतंत्रता दिवस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत प्राचार्य डॉ आशीष चटर्जी द्वारा ध्वजारोहण एवं राष्ट्रगान से हुई। इसके उपरांत विद्यालय के प्राचार्य डॉ.आशीष चटर्जी ने स्वागत उद्बोधन प्रस्तुत किया। उन्होंने भारत के इतिहास के स्वर्णिम काल का उल्लेख किया। भारत की समृद्धशाली वैभव से पुनः वैभवशाली देश के निर्माण हेतु समाज की भूमिका के विषय में बताया। उन्होंने शाला में विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु नवीन विकसित कंप्यूटर लैब, स्टेम एवं रोबोटिक लैब, लैंग्वेज लैब की उपयोगिता से भी परिचित कराया। साथ ही उन्होंने अपने देश वीर सेनानियों के बारे में बताया।
इसके पश्चात् रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का सिलसिला आरंभ हुआ, जिसमें सर्वप्रथम शास्त्रीय नृत्य की प्रस्तुति हुई। इसके बाद एल.के.जी. कक्षा के नन्हे-मुन्नों ने मनमोहक गीत प्रस्तुत किया। नर्सरी एवं प्लेग्रुप के बच्चों ने आकर्षक फैंसी ड्रेस से सभी का मनमोह लिया। तत्पश्चात नृत्य प्रस्तुति, हिंदी भाषण, कविता पाठ यू.के.जी. बच्चों द्वारा एवं द्वितीय कक्षा के बच्चों का समूह नृत्य, अंग्रेज़ी भाषण हुआ।
अंत में वंदे मातरम् के सामूहिक गान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य डॉ. आशीष चटर्जी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे साथ ही विद्यालय की निदेशक श्रीमती जुही चटर्जी, उप-प्राचार्य एस.के. मिश्रा, शाला कोऑर्डिनेटर श्रीमती रीना मालवीय एवं शाला एडमिन ऑफिसर श्रीमती विनीता जसलानी एक साथ सभी शिक्षक– शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।
कार्यक्रम प्रभारी सुश्री खुशी पटेल एवं सुश्री मनीषा तोमर रहीं एवं मंच संचालन सुश्री रिचा सोनी तथा सुश्री स्वाति कहार ने किया। सभी शिक्षक शिक्षिकाओं के सहयोग से कार्यक्रम मिष्ठान्न वितरण के साथ सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। अभिभावकों ने उत्साहपूर्वक उपस्थिति दर्ज कर बच्चों का ताली बजाकर उत्साहवर्धन किया।
No comments:
Post a Comment