मनोज सोनी एडिटर इन चीफ
"हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता, स्वतंत्रता के संग" अभियान के तहत नर्मदा एजुकेशन सोसाइटी कॉलेज ऑफ एजुकेशन द्वारा रैली का आयोजन
नर्मदापुरम। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर “हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता, स्वतंत्रता के संग”अभियान के सफल क्रियान्वयन हेतु नर्मदा एजुकेशन सोसाइटी कॉलेज ऑफ एजुकेशन द्वारा स्थानीय ग्राम बुधवारा में भव्य रैली का आयोजन किया गया।
रैली का शुभारंभ महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ.ज्योत्सना खरे द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया। इस अवसर पर उन्होंने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि तिरंगा हमारी आन-बान-शान का प्रतीक है और स्वच्छता हमारे जीवन का आवश्यक हिस्सा है, दोनों का संगम ही सच्चे अर्थों में राष्ट्रप्रेम है।
रैली में महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) इकाई के छात्र-छात्रा स्वयंसेवक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। महाविद्यालय की एनएसएस इकाई की कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती अंबिका राजपूत ने रैली का नेतृत्व किया। रैली के दौरान विद्यार्थियों ने हाथों में तिरंगा लेकर “स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत”, “हर घर तिरंगा – हर दिल में देशभक्ति” जैसे नारे लगाते हुए ग्रामवासियों को स्वच्छता और राष्ट्रप्रेम का संदेश दिया।
यह आयोजन मध्यप्रदेश उच्च शिक्षा विभाग एवं स्थानीय प्रशासन के दिशा-निर्देशानुसार संपन्न हुआ। रैली के माध्यम से गांव के नागरिकों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता और तिरंगे के सम्मान का भाव जागृत हुआ। रैली में महाविद्यालय के प्राध्यापकगण, कर्मचारी एवं ग्रामीणजन भी शामिल हुए। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ
No comments:
Post a Comment