मनोज सोनी एडिटर इन चीफ
वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम संपन्न
नर्मदा पुरम। सेंटर फॉर फाइनेंशियल लिट्रेसी एवं सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया द्वारा आरबीआई के निर्देशानुसार पंडित रामलाल शर्मा कॉलेज ऑफ़ एजूकेशन नर्मदा पुरम में 21 सितंबर को वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें बैंक से आए हुए राकेश जी के द्वारा विद्यार्थियों को मोबाइल पर आने वाले फ्रॉड लिंक, एसएमएस और कॉल से सतर्क रहने की जानकारी दी गई। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्रों को ऑनलाइन धोखाधड़ी के विभिन्न तरीकों से अवगत करना, ताकि वे अपनी व्यक्तिगत और वित्तीय जानकारी को सुरक्षित रख सके।
फ्रॉड लिंक और एसएमएस का मुख्य मकसद किसी व्यक्ति से संवेदनशील जानकारी जैसे बैंक खाते की जानकारी पासवर्ड आदि चुराना होता है ।वित्तीय साक्षरता कार्यशाला में विद्यार्थियों को यह सिखाया गया कि ऐसे संदेशों को पहचाना कैसे हैं और उनसे कैसे बचाव करना है। जैसे किसी भी अनजान लिंग पर क्लिक न करें, विशेष कर अगर वह बैंक या वित्तीय संस्था की तरफ से आए हो किसी भी संदिग्ध संदेशों की पुष्टि सीधे संबंधित बैंक या संस्था से करें ।
साथ ही विद्यार्थियों को यह भी संदेश दिया गया की इस जानकारी को अपने परिवार और समुदाय के लोगों से भी साझा करें। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ प्रिंस जैन, डॉ विनीत शुक्ला, स्वाति गुप्ता, श्रीमती अंजू सक्सेना, नेहा में, नीरेंद्र चौधरी, लक्ष्मी नारायण चौहान, राजेश यादव एवं समस्त स्टाफ और अधिक संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे।

No comments:
Post a Comment