मनोज सोनी एडिटर इन चीफ
आयुष चिकित्सको द्वारा म.प्र.राजपत्रित आयुष चिकित्सा अधिकारी संघ की सदस्यता ग्रहण की
नर्मदा पुरम। म.प्र.राजपत्रित आयुष चिकित्सा अधिकारी संघ के प्रांतीय सलाहकार डॉ.अशोक कुमार उपाध्याय का नर्मदापुरम प्रवास के दौरान स्थानीय होटल मे विगत दिवस म.प्र.राजपत्रित आयुष चिकित्सा अधिकारी संघ की जिला शाखा-नर्मदापुरम के पदाधिकारियों द्वारा उनका पुष्पगुच्छ से स्वागत कर भेंट की गई। जिसमे डॉ.उपाध्याय द्वारा संगठन के सुदृढ़ीकरण हेतु मार्गदर्शन दिया तथा आयुष विभाग के संविदा आयुष चिकित्सक डॉ.विनीता वाथरे, डॉ.भावना साहू, डॉ.प्रियंका मेहरा का चयन म.प्र.लोक सेवा आयोग द्वारा आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी के पद पर होने पर जिला-शाखा द्वारा संघ की सदस्यता दिलाए जाने पर उन्हे बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई।
इस दौरान संघ अध्यक्ष डॉ.गौरव भेरूआ एवं संघ के संरक्षक डॉ.श्रीराम करोंजिया तथा संघ के सदस्यो मे डॉ संदीप रघुवंशी, डॉ नीरज यादव, डॉ.ललिता उइके, डॉ.मिथिलेश उइके तथा सीहोर जिला शाखा से डॉ.संजीव राहंगडाले भी उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment