मनोज सोनी एडिटर इन चीफ
*वार्ड नंबर 23 में चलाया स्वच्छता अभियान*
*3 घंटे में साफ हुआ हरदा ओवर ब्रिज*
एकेएन न्यूज़ नर्मदापुरम्। पार्षद बंटी परिहार के वार्ड नंबर 23 में रविवार को स्वच्छता अभियान चलाया गया। वार्ड के विभिन्न क्षेत्रों से कचरा एकत्रित वाहनों के माध्यम से कचरा स्थल पर पहुंचाया गया। साथ ही डबल फाटक पर बने ओवर की भी विशेष सफाई की गई। स्वच्छता निरीक्षक कमलेश तिवारी ने बताया कि तीन घंटे चले इस अभियान में ओवर ब्रिज से कचरा, बालू हटाई गई। इस अभियान से ओवर ब्रिज चकाचक हो गया। स्थानीय नागरिकों ने ओवर ब्रिज साफ होने पर नगरपालिका अध्यक्ष नीतू महेंद्र यादव को धन्यवाद ज्ञापित किया।
नपाध्यक्ष श्रीमती यादव ने बताया कि रविवार को हरदा बायपास पर स्थित ओवर ब्रिज की सफाई कराई गई है। उन्होंने स्थानीय नागरिकों से आग्रह किया कि वे कचरा इधर उधर न फैंकें। कचरा वाहन आने पर कचरा उसी में डालें। यहां वहां खाली प्लाट में कचरा फैंक देने से पशु उस कचरे को फैलाते हैं जिससे गंदगी फैलती है। सभी नागरिकों से आग्रह है कि कचरा कचरा वाहन में ही डालें।

No comments:
Post a Comment