फर्राटा गति से दौड़ रही 7 बसों पर आरटीओ, यातायात पुलिस ने की 11500 की चालानी कार्यवाही इस प्रकार से आगे भी बसों पर चालानी कार्रवाई जारी रहेगी - AKN News India

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, 9 October 2024

फर्राटा गति से दौड़ रही 7 बसों पर आरटीओ, यातायात पुलिस ने की 11500 की चालानी कार्यवाही इस प्रकार से आगे भी बसों पर चालानी कार्रवाई जारी रहेगी


 

मनोज सोनी एडिटर इन चीफ 


फर्राटा गति से दौड़ रही 7 बसों पर आरटीओ, यातायात पुलिस ने की 11500 की चालानी कार्यवाही

इस प्रकार से आगे भी बसों पर चालानी कार्रवाई जारी रहेगी 


नर्मदा पुरम। फर्राटा गति से दौड़ रही 7 बसों पर आरटीओ यातायात की 11500 की चालानी कार्यवाही। बुधवार को कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार आरटीओ अधिकारी श्रीमति निशा चौहान एवं यातायात डीएसपी संतोष मिश्रा के संयुक्त नेतृत्व में जांच दल द्वारा नर्मदापुरम शहर के भोपाल तिराहे पर तेज गति से चलने वाली बसों के विरुद्ध चालानी कार्यवाही की गई। जिसमें बसों में लगने वाले स्पीड गवर्नर ( SLD ) की जांच की गई, साथ ही बसों के अन्य उपकरण के साथ दस्तावेजों की जांच की गई। जांच पड़ताल में 7 बसों में स्पीड गवर्नर नही पाए जाने पर बसों को खाली करवाकर कुल 11500 हजार रुपए के चालान काटे गए तथा स्पीड गवर्नर लगाने के पश्चात ही बसों के संचालन की हिदायत आरटीओ अधिकारी तथा यातायात डीएसपी द्वारा बस संचालकों को दी गई। बिना स्पीड गवर्नर के पुनः बस संचालन पर फिटनेस निरस्त की कार्यवाही की चेतावनी आरटीओ अधिकारी द्वारा दी गई। तेज गति से चलने वाली बसों के विरुद्ध आरटीओ एवं यातायात पुलिस द्वारा चालानी कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।



No comments:

Post a Comment

हिंदुत्व देश का पुरुषार्थ - नीरज दोनेरिया

 मनोज सोनी एडिटर इन चीफ हिंदुत्व देश का पुरुषार्थ - नीरज दोनेरिया इटारसी। बजरंग दल का सात दिवसीय प्रांतीय शौर्य प्रशिक्षण वर्ग धोखेड़ा स्थित ...

Post Top Ad

Responsive Ads Here