मनोज सोनी एडिटर इन चीफ
भारत पेंशनर्स समाज की बैठक मैं साइबर क्राइम से संबधित जानकारी दी
एकेएन न्यूज़ नर्मदा पुरम। भारत पेंशनर्स समाज की बैठक में भोपाल से आये हेल्प एज इंडिया के प्रदेश समन्व्यक द्वारा साइबर क्राइम के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई एवं उनसे बचने और सावधानी बरतने के संबंध में विस्तृत जानकारी दी।
उन्होंने बताया की अनजान आदमी को उपयोग करने के लिये मोबाइल नही देनी चाहिये आधार कार्ड भी अनजान लोगो को नही देना चाहिये। जिस संस्था को आधार कार्ड दे रहे हैं, वह किस लिये दिया जा रहा है, उसका उद्देश्य देखना चाहिये। वहीं अनजान लिंक का उपयोग क़तई नही करना चाहिये। बैक, इनकमटेक्स, बिजली बिभाग के संबंध मैं फोन आने पर संबधित विभाग से चर्चा करे।
लगभग दो घंटे तक कार्य शाला में साइबर क्राइम के संबंध में राकेश दांगी ने विस्तार से जानकारी प्रोजेक्टर के माध्यम से दी। बैठक मैं डा एलएल शर्मा, नित्य गोपाल कटारें, प्रभात पांडे, विजय सिह राठौर, ओपी चौरे, राजेश चौरे, उदित द्ववेदी, गिरी मोहन गुरू, केएन मिश्रा, केके शर्मा, जेपी मालवी, दशरथ तिवारी, सुरेश काशिव, डी एस चौहान, डा एपी त्रिपाठी, राजेश चौरे, बदन सिह तोमर ,हरिसिह सोलंकी, वायएन शर्मा, सुरेश साहू, गीता प्रसाद शर्मा, अशोक सोनी, श्याम दुवे आदि पेशनर्स भारी सख्या में उपस्थित थे। भारत पेंशनर्स समाज के अध्यक्ष प्रभात पांडे ने सेमिरिटन स्कूल के संस्थापक आशुतोष शर्मा एवं समस्त आगुन्तको एवं राकेश दांगी का आभार माना।
No comments:
Post a Comment