मनोज सोनी एडिटर इन चीफ
राज्यस्तरीय प्रतियोगिता के लिए स्प्रिंगडेल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल के छात्रों का चयन
नर्मदा पुरम। स्प्रिंगडेल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल के दो छात्रों गुंजन धीमान व अभिनव शर्मा का चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयन किया गया। प्राप्त जानकारी अनुसार गुंजन धीमान कक्षा नवमी से ,जिन्होंने संभाग स्तर पर बैतूल में आयोजित कराटे प्रतियोगिता अंडर 17 आयु वर्ग में जीत हासिल की, अगले चरण की और बढ़ते हुए अब वह ग्वालियर में होने वाली राज्य स्तरीय कराटे प्रतियोगिता में हिस्सा लेने जा रहीं हैं।
इसी के साथ अभिनव शर्मा कक्षा सातवीं से जिन्होंने संभाग स्तर पर नर्मदापुरम संभाग की टीम में फुटबॉल प्रतियोगिता में अपना स्थान बनाया तत्पश्चात खंडवा में आयोजित राज्य स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता में अपना हुनर दिखाने जा रहे हैं। बच्चों को खेल मार्गदर्शन स्कूल स्पोर्ट्स टीचर गोविंदा झाडखंडे द्वारा दिया गया। बच्चों की इस जीत पर स्कूल डायरेक्टर डॉ. आशीष चटर्जी व प्राचार्य श्रीमती मोना चटर्जी ने प्रसन्नता व्यक्त की और विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी।


No comments:
Post a Comment