दशहरा मैदान में मेघनाद वध की लीला संपन्न हुई - AKN News India

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, 11 October 2024

दशहरा मैदान में मेघनाद वध की लीला संपन्न हुई


 

मनोज सोनी एडिटर इन चीफ


दशहरा मैदान में मेघनाद वध की लीला संपन्न हुई


नर्मदा पुरम। श्रीरामलीला लीला महोत्सव दशहरा मैदान में दिखाया गया कि रावण अपने भाई कुम्भकरण के वध के बाद चिंतित होता है तब उसका पुत्र इंद्रजीत मेघनाद रावण की आज्ञा पाकर युद्ध भूमि में पहुँचता है।

 जहाँ उसका घनघोर युद्ध श्रीराम के अनुज श्रीलक्ष्मण से होता है , मेघनाद लक्ष्मण पर अनेकों अस्त्र शस्त्रों और ब्रम्हास्त्र का प्रयोग करता है।अपावन यज्ञ करता है लेकिन श्रीराम जी की कृपा से वह भी असफल हो जाता है और श्री लक्ष्मण जी के बाणों से वह भी वीरगति को प्राप्त होता है। 

आज मेघनाद के विशाल पुतले का दहन सिटी मजिस्ट्रेट विजेंद्र सिंह रावत और मुख्य नगर पालिका अधिकारी हेमेश्वरी पटले ने अग्निबाण छोड़ कर दहन किया। 12 अक्टूबर विजयादशमी को दशहरा मैदान पर रावण वध की लीला का मंचन होगा तथा रात्रि में भजन संध्या का आयोजन रखा गया है। जिसमें माँ कालका ग्रुप बैतूल के द्वारा देवी जागरण की प्रस्तुति दी जावेगी ।



No comments:

Post a Comment

राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने राजभवन, पचमढ़ी में किया ध्वजारोहण* *स्वतंत्रता दिवस पर गरिमामय समारोह आयोजित हुआ*

  *राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने राजभवन, पचमढ़ी में किया ध्वजारोहण* *स्वतंत्रता दिवस पर गरिमामय समारोह आयोजित हुआ* *नर्मदापुरम। राज्यपाल मंगुभाई ...

Post Top Ad

Responsive Ads Here