मनोज सोनी एडिटर इन चीफ
बंगाली एसोसिएशन द्वारा बंगाली दुर्गोत्सव जारी
महाष्टमी में संधि पूजा में ओम की आकृति बनाकर मां चामुंडा की पूजा की गई
एकेएन न्यूज़ नर्मदापुरम। नर्मदापुरम बंगाली एसोसिएशन द्वारा स्थानीय मैरिज गार्डन में आयोजित हो रही दुर्गा पूजा में आज महाअष्टमी का पर्व धूमधाम से मनाया गया। आज संधि पूजा आयोजित की गई।
जिसमें भूरे कुम्हड़े की बलि दी गई तथा 108 कमल के फूलों से मां चामुंडा रूप में मां दुर्गा की पूजा की गई उसके पश्चात 108 दीपक जलाकर के मां दुर्गा की आरती की गई। समाज की महिला विंग बंग–वाहिनी ग्रुप की श्रीमती जूही चटर्जी ने बताया कि संधि पूजा इस आयोजन की सबसे महत्वपूर्ण पूजा मानी जाती है। जिसमें मां दुर्गा की चामुंडा रूप में पूजा की जाती है शक्ति पूजा का यह सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा रहता है। कल महानवमी में कुंवारी पूजा और हवन का आयोजन किया जाएगा।
No comments:
Post a Comment