*257 नदियों के जल से होगा अभिषेक*
*जेल बंदी करेंगे दो लाख इक्कावन हजार रुद्रियों का निर्माण*
*मातृका पूजन सम्पन्न हुआ आज से प्रारंभ होगा श्री सवाकरोड शिवलिंग निरमा एवं रुद्राभिषेक*
एकेएन न्यूज़ नर्मदा पुरम। विद्या ललिताम्बा समिति के तत्त्वाधान में एवं श्रद्धेय गुरुदेव आचार्य सोमेश परसाई के सान्निध्य में 7 नवम्बर से 13 नवम्बर आयोजित सवाकरोड शिवलिंग निर्माण एवं भव्य रुद्राभिषेक का आज से श्री गणेश होगा। जिस हेतु लाई गई मृत्तिका का आज पूजन हुआ आचार्य पंकज पाठक ने बताया ये मृत्तिका नर्मदा जी की रेत के अलावा सप्त तीर्थो की मिट्टी भी मिश्रित है ।
*257 नदियों के जल से होगा अभिषेक*
समिति सदस्य राहुल सोलंकी जी ने बताया कि इस वर्ष 257 नदियों के जल से होगा भगवान का अभिषेक। उन्होंने बताया कि 2008 में आयोजित नदी महोत्सव में नगर में पधारे देश भर के शोधकर्ताओं द्वारा यहां 256 नदियों का जल लाया गया था जिसको प्रोफेसर ओ एन चौबे द्वारा संकलित और सुरक्षित रखा गया है । जो समिति को प्रत्येक वर्ष इस आयोजन के लिए प्रदान करते हैं ।
*छूटई बंदी महासुख होई*
विगत वर्षों के भांति इस वर्ष भी सवा करोड़ शिवलिंग निर्माण में जिला कारागार के बंदीयों द्वारा रुद्री निर्माण किया जाएगा ।इस वर्ष बंदियों ने मिल कर दो लाख इक्कावन हजार रुद्री बनाने का संकल्प डी एस दांगी के समक्ष प्रस्तुत किया । कारगर के 500 बंदी श्रध्दाभाव के साथ लगातार सात दिन रुद्री निर्माण कर रुद्रियों का जलाभिषेक करेंगे । समिति सदस्य डी एस दांगी ने बताया कि समिति की भावना ये है कि रुदृनिर्माण से बंदी धर्म कार्य मे तो लगेंगे ही साथ ही साथ उनमें समाज से जुड़े रहने की भावना बनी रहेगी और उनका आध्यात्मिक, सामाजिक व व्यवहारिक विकास भी होगा।
जेल अधीक्षक द्वारा प्रदत्त जेल के प्रोटोकॉल अनुसार ही रुद्रियों का निर्माण किया जाएगा। आज से श्रद्धेय गुरुदेव आचार्य सोमेश परसाई के सान्निध्य में प्रारम्भ होगा सवा करोड शिवलिंग निर्माण एवं भव्य रुद्राभिषेक ।
*कार्यक्रम*
प्रातः 9 बजे स्वस्तिवाचन,मंडलादि पूजन,रुद्रपाठ तत्पश्चात सतत रुद्री निर्माण एवम भजन प्रारंभ ।
*दोपहर 3:30 से रुद्राभिषेक एवं भगवान शिव की संगीतमय स्तुतियों का गान*
शक्ति सिंह ने बताया कि इस वर्ष मा अन्नपूर्णा का भंडारा प्रातः 10 बजे से प्रारंभ हो जाएगा जो कि सायं काल तक सतत चलेगा
No comments:
Post a Comment