एसएनजी स्कूल में वार्षिक खेल उत्सव का आयोजन संपन्न क्रिकेट मैच में एसएनजी अ की शानदार जीत - AKN News India

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, 9 November 2024

एसएनजी स्कूल में वार्षिक खेल उत्सव का आयोजन संपन्न क्रिकेट मैच में एसएनजी अ की शानदार जीत


 मनोज सोनी एडिटर इन चीफ

एसएनजी स्कूल में वार्षिक खेल उत्सव का आयोजन संपन्न 

क्रिकेट मैच में एसएनजी अ की शानदार जीत


एकेएन न्यूज़ नर्मदपुरम: शा एसएनजी उमावि में शनिवार को वार्षिक खेल उत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें स्कूल की क्रिकेट टीम का मैच विशेष आकर्षण का केंद्र बिंदु बना रहा। इस आयोजन का नेतृत्व क्रीड़ा प्रभारी आदर्श पराशर एवं शैलेंद्र तोमर ने किया। मुख्य अतिथि के रूप में शाला के प्राचार्य संदीप शुक्ला, जय कुमार वर्मा, मुकेश तिवारी, एसएन चौरे, आशुतोष मुद्गल, दीपक साहू एवं समस्त शाला परिवार ने छात्रों का उत्साह वर्धन किया।

प्रतियोगिता में एसएनजी अ और एसएनजी ब टीमों के बीच कड़ी टक्कर हुई। जिसमें एसएनजी अ ने 30 रनों से जीत हासिल की। इस प्रतियोगिता में छात्रों के साथ शाला के शिक्षकों ने भी भाग लेकर अपनी टीमों का समर्थन किया और उन्हें जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

मैच के अंत में प्राचार्य संदीप शुक्ला द्वारा विजेता टीम को रनिंग ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। आयोजन में कमेंटरी  एसएन चौरे ने, स्कोरिंग का कार्य आशुतोष मुद्गल ने बखूबी निभाया। खेल उत्सव का आयोजन बड़े उत्साह और धूमधाम के साथ संपन्न हुआ।



No comments:

Post a Comment

नपाध्यक्ष नीतू यादव ने मैसूर में बजट प्रबंधन का लिया प्रशिक्षण

 मनोज सोनी एडिटर इन चीफ नपाध्यक्ष नीतू यादव ने मैसूर में बजट प्रबंधन का लिया प्रशिक्षण नर्मदापुरम्। नपाध्यक्ष नीतू महेंद्र यादव सुंदरलाल पटव...

Post Top Ad

Responsive Ads Here