मनोज सोनी एडिटर इन चीफ
नेहरू युवा केंद्र के माय भारत पोर्टल के माध्यम से नशा मुक्ति कार्यक्रम आयोजित
एकेएन न्यूज़ नर्मदा पुरम। युवाओं को नशा मुक्त जीवन जीने के लिए प्रेरित किया : डिप्टी कलेक्टर बबीता राठौर
एकेएन न्यूज़ नर्मदा पुरम। नेहरू युवा केंद्र द्वारा नशा मुक्ति कार्यक्रम का आयोजन नर्मदा महाविद्यालय के सांस्कृतिक भवन में किया। इस कार्यक्रम में युवाओं ने बड़े पैमाने पर भाग लिया और नशा मुक्ति के महत्व को समझा कार्यक्रम के दौरान, विशेषज्ञों ने नशे के खतरों और उसके परिणामों के बारे में जानकारी दी।
कार्यक्रम की मुख्यातिथि डिप्टी कलेक्टर बबीता राठौर ने युवाओं को नशा मुक्त जीवन जीने के लिए प्रेरित किया और उन्हें अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए आत्मविश्वास बढ़ाने के लिए कहा। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के संभाग समन्वयक कौशलश तिवारी ने कहा,कि "नशा मुक्ति हमारे समाज के लिए एक महत्वपूर्ण मुद्दा है और हमें इसके लिए आंदोलन के रूप में काम करना होगा"। वहीं भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री प्रसन्न हर्णॆ ने कहा कि हमें युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए काम करना होगा और उन्हें सकारात्मक दिशा में मार्गदर्शन कराना होगा।"
कार्यक्रम में शामिल होने वाले युवाओं ने कहा, "हमें इस कार्यक्रम से बहुत कुछ सीखने को मिला। हम नशा मुक्त जीवन जीने के लिए प्रतिबद्ध हैं और अपने समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने के लिए काम करेंगे। कार्यक्रम में नुक्कड़ नाटक भी हुआ। वही जिला युवा अधिकारी मोनिका चौधरी ने कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं को नशे के खतरों से आगाह करना और उन्हें नशा मुक्त जीवन जीने के लिए प्रेरित करना था। वहीं एक पौधा मां के नाम कार्यक्रम के प्रतिभागी को पर्यावरण सुरक्षित रखने हेतु विषय पर अपने विचार व्यक्त किए।
कार्यक्रम की अध्यक्षता नर्मदा महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य संजय चौधरी ने की। कार्यक्रम में मास्टर ट्रेनर हंसा ब्यास, कल्पना विश्वास ,सविता गुप्ता एनएस एस प्रभारी सुनील दिवाकर एन सीसी प्रभारी राजीव द्विवेदी, नित्या पटारिया, डाली वर्मा की उपस्थिति में हुआ। कार्यक्रम का मंच संचालन मनीष परिहार ने किया एवं आभार युवा कार्यक्रम खेल मंत्रालय भारत सरकार के माय भारत पोर्टल से साहिल तिलोटिया एवं जुगल किशोर ने किया।
No comments:
Post a Comment