हैहय वंशीय क्षत्रिय कसेरा समाज व्दारा भगवान सहस्त्रबाहु के प्रकटोत्सव पर भव्य शोभायात्रा निकाली जगह-जगह पर श्रद्धालुओं ने शोभायात्रा का स्वागत किया विधि विधान के साथ समाजजनों ने पूजन अर्चन, आरती कर प्रसादी वितरण किया - AKN News India

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, 8 November 2024

हैहय वंशीय क्षत्रिय कसेरा समाज व्दारा भगवान सहस्त्रबाहु के प्रकटोत्सव पर भव्य शोभायात्रा निकाली जगह-जगह पर श्रद्धालुओं ने शोभायात्रा का स्वागत किया विधि विधान के साथ समाजजनों ने पूजन अर्चन, आरती कर प्रसादी वितरण किया


 मनोज सोनी एडिटर इन चीफ 


हैहय वंशीय क्षत्रिय कसेरा समाज व्दारा भगवान 

सहस्त्रबाहु के प्रकटोत्सव पर भव्य शोभायात्रा निकाली 

जगह-जगह पर श्रद्धालुओं ने शोभायात्रा का स्वागत किया 

विधि विधान के साथ समाजजनों ने पूजन अर्चन, आरती कर प्रसादी वितरण किया


 नर्मदापुरम। हैहय वंशीय क्षत्रिय कसेरा समाज नर्मदापुरम व्दारा भगवान दत्तात्रेय जी के परम शिष्य सुदर्शन चक्रवतार परमप्रतापी राजाधिराज सप्तद्वीपेश्वर सम्राट माहिष्मति आराध्य देव श्री राजराजेश्वर सहस्त्रबाहु महाराज जी के प्रकटोत्सव (कार्तिक सप्तमी) को तीन सत्रों मे धूमधाम, हर्षोल्लास से गरीमामयी रुप मे मनाई गई।

   प्रथम सत्र मे सर्वप्रथम प्रातः8 बजे मौरछली चौक स्थित कसेरा समाज के दुर्गा, शंकर मंदिर मे स्थापित सहस्त्रबाहु जी की विधिविधान से पूज्य प अखिलेश भट्ट से समाजजनों ने पूजन अर्चन कर आरती कर प्रसादी वितरण किया।

    व्दितीय सत्र  11बजे से सहस्त्रबाहु जी की शोभायात्रा निकाली गई। जिसमें  फूलमालाओं से सजे रथ पर भगवान सहस्त्रबाहु के चित्र को सजाया गया। बेंडबाजे से शोभायात्रा मोरछली चौक,कसेरा बाजार, सरार्फा चौक ,हलवाई चौक,अमरचौक,सतरस्ता, इंदिरा चौक होती हुई मोरछली चौक पर सम्पन्न हुई। चौक चोराहो पर बेंडबाजो की धुन बच्चों ,महिलाओं, पुरुषों ने नृत्य करते रहे।बीच बीच जय घोष भी होती रही। शोभायात्रा का स्वागत डाँ योगेश मोहन सेठा ने किया। तदोपरान्त सभी सामाजिक बंधुओं का सामूहिक भोजन प्रसादी हुई।

    तृतीय सत्र मे रात्रि 8बजे महाआरती का आयोजन किया गया। इस दौरा तीनों सत्रो मे कसेरा समाज के सैकड़ों पुरुषो,महिलाओं ओर बच्चों ने भाग लिया।अंत आयोजन के संयोजक प्रखर चंद्रवंशी ने सभी का आभार व्यक्त किया।


No comments:

Post a Comment

प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना हेतु 15 जुलाई से 31 जुलाई 2025 तक विशेष पंजीकरण अभियान के तहत इटारसी एवं पथरोटा में आउटरीच गतिविधियों एवं जागरूकता कार्यक्रम का किया गया आयोजन

 मनोज सोनी एडिटर इन चीफ प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना हेतु 15 जुलाई से 31 जुलाई 2025 तक विशेष पंजीकरण अभियान के तहत इटारसी एवं पथरोटा में आउ...

Post Top Ad

Responsive Ads Here