मनोज सोनी एडिटर इन चीफ
प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना हेतु
15 जुलाई से 31 जुलाई 2025 तक विशेष पंजीकरण अभियान के तहत
इटारसी एवं पथरोटा में आउटरीच गतिविधियों एवं जागरूकता कार्यक्रम का किया गया आयोजन
नर्मदापुरम// कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना के मार्गदर्शन में हब फॉर एंपावरमेंट ऑफ़ वूमेन नर्मदापुरम के माध्यम से परियोजना इटारसी एवं सेक्टर पथरोटा विकासखंड केसला में मंगलवार 22 जुलाई को आउटरीच गतिविधियों एवं जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
यह कार्यक्रम महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत 15 जुलाई से 31 जुलाई 2025 तक चलाए जा रहे विशेष पंजीकरण अभियान के अंतर्गत आयोजित किया गया। कार्यक्रम में इटारसी की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सेक्टर पथरोटा की आंगनबाडी कायर्कर्ता और हितग्राही उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में श्रीमती सीमा मेहरा, सहायक निर्देशिका आंगनवाड़ी प्रशिक्षण केंद्र पवारखेड़ा ने प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना 2.0 एवं मिशन शक्ति अंतर्गत संचालित महिला हेल्पलाइन नंबर 181, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ और वन स्टॉप सेंटर के माध्यम से महिलाओं और बालिकाओं को प्रदान की जा रही सेवाओं की जानकारी दी गई।
हेमंत पंथी, जिला समन्वयक ने पोषण ट्रैकर एप के माध्यम से महिलाओं और बच्चों के लिए संचालित योजनाओं की मॉनिटरिंग के बारे में जानकारी उपलब्ध कराई।कार्यक्रम में प्रभारी परियोजना अधिकारी श्रीमती दीप्ति शुक्ला और सेक्टर पर्यवेक्षक भी उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment