मनोज सोनी एडिटर इन चीफ
प्रीति खरे कायस्थ महासभा की जिला मीडिया प्रभारी नियुक्त
समाज की समस्त गतिविधियों एवं कार्यक्रमों के समाचार श्रीमति खरे के द्वारा प्रसारित किये जावेगें
एकेएन न्यूज़ नर्मदा पुरम। कायस्थ महासभा की समस्त सामाजिक गतिविधियों एवं समाचारों को प्रसारित करने हेतु जिलाध्यक्ष प्रदीप कुमार श्रीवास्तव द्वारा श्रीमति प्रीति खरे निवासी रिवर व्यु कालोनी को जिला मीडिया प्रभारी नियुक्त किया गया है।
आखिल भारतीय कायस्थ महासमा के प्रदेश अध्यक्ष रत्नेश श्रीवास्तव के कार्यालीन मनोनयन पत्र कंमाक ABKM/22-25/03 दिनांक 28/10/2024 के अनुसार अधो हस्ताक्षरकर्ता को अखिल भारतीय कायस्थ महासभा जिलाध्यक्ष नर्मदापुरम मनोनीत किया गया है।अ.भा.का.म.नर्मदापुरम की और से समाचार प्रसारित करने हेतु जिला मीडिया प्रभारी अधिकृत करता हूँ समाज की समस्त गतिविधियों एवं कार्यक्रमों के समाचार श्रीमति प्रीति खरे के द्वारा प्रसारित किये जावेगें।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कायस्थ महासभा नर्मदापुरम की समस्त सामाजिक गतिविधियों एवं समाचारो को प्रसारित करने हेतु में जिलाध्यक्ष श्रीमति प्रीति खरे निवासी रिवर व्यु कालोनी नर्मदापुरम मो.न. 9301833192 अ.भा.का.म.नर्मदापुरम की और से समाचार प्रसारित करने हेतु जिला मीडिया प्रभारी अधिकृत करता हूँ। समाज की समस्त गतिविधियों एवं कार्यक्रमों के समाचार श्रीमति प्रीति खरे के द्वारा प्रसारित किये जावेगें ।
प्रदीप कुमार श्रीवास्तव जिला अध्यक्ष
No comments:
Post a Comment