चलो चलो श्री किशोरी आज कुंजन में
नर्मदापुरम। वृंदावन की प्रसिद्ध रसाचार्य फतेह कृष्ण शर्मा की मंडली द्वारा रासलीला के पंचम दिवस मनोहारी लीला का मंचन किया गया।
लीला में रविवार को विशेष न्यायाधीश मनोज कुमार, समेरिटन्स ग्रुप के डायरेक्टर डा आशुतोष शर्मा, डा विजय महंत, अधिवक्ता बृजेश शर्मा ने राधारानी और ठाकुरजी का पूजन अर्चन किया।
लीला में विशेष व्यक्तित्व के तहत डॉ विनय दुबे को सम्मानित किया गया। उनके द्वारा अपने सेवाकाल में किए गए विशेष कार्य और मानवीय कार्यों के लिए सम्मानित किया गया।
आने वाले दिनों में 24 दिसंबर को छप्पन भोग और 25 को बृज की होरी लीला का मंचन किया जाएगा। इस दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आने की संभावना की देखते हुए आयोजकों द्वारा विशेष प्रबंध किए जा रहे हैं।
No comments:
Post a Comment