मनोज सोनी एडिटर इन चीफ
छवि छाई छबीली वृंदावन में
रासलीला के प्रथम दिवस गौमय श्रृंगार लीला का मंचन
एकेएन नर्मदापुरम। छवि छाई छबीली वृंदावन में रसिया पर श्रद्धालु थिरक उठे और उनके मन मयूर नाच उठे। वृंदावन की प्रसिद्ध रासलीला के कलाकारों द्वारा प्रथम दिवस गौमय लीला का मंचन किया गया।
मालाखेड़ी स्थित गार्डन में अष्ट दिवसीय लीला का मंचन का बुधवार को प्रथम दिवस था। पहले ही दिन लीला में बड़ी संख्या में श्रद्धालु उमड़े।कार्यक्रम में परम्परा के अनुसार समाज में अपने विशेष योगदान के लिए होम साइंस कॉलेज की प्राचार्य डॉ कामिनी जैन का सम्मान किया गया।
लीला में भगवान के मोर नृत्य की देखकर सभी मंत्रमुग्ध हो गए। गुरुवार को चित्रा सखि लीला का मंचन होगा।
No comments:
Post a Comment