प्राइवेट बसस्टेंड, अंडर ब्रिज की सड़क से हटाई रेत प्राइवेट स्टेंड से अंडर ब्रिज तक चलाया स्वच्छता अभियान - AKN News India

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, 18 December 2024

प्राइवेट बसस्टेंड, अंडर ब्रिज की सड़क से हटाई रेत प्राइवेट स्टेंड से अंडर ब्रिज तक चलाया स्वच्छता अभियान


 मनोज सोनी एडिटर इन चीफ


 प्राइवेट बसस्टेंड, अंडर ब्रिज की सड़क से हटाई रेत

प्राइवेट स्टेंड से अंडर ब्रिज तक चलाया स्वच्छता अभियान 


ए के एन नर्मदापुरम्। नगरपालिका परिषद द्वारा आदमगढ़ सिकलीकर मोहल्ले की अंडर पुलिया पर स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस दौरान वहां लगी झाड़ियों को साफ कर सड़क पर पड़ी धूल और रेत हटाया गया। रेत और धूल हटते ही सड़क साफ सुथरी दिखने लगी। 

स्वच्छता प्रभारी अधिकारी प्रतिमा बेलिया ने जानकारी देते हुए बताया कि नपाध्यक्ष नीतू महेंद्र यादव एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी हेमेश्वरी पटले के निर्देश पर नगर में स्वच्छता अभियान की गतिविधियां संचालित की जा रही है। नागरिकों को उनसे जोड़ा जा रहा है कचरा अलग अलग डस्टबिनों में रखने के साथ  ही   नागरिकों को कचरा वाहन में कचरा डालने के लिए नपा की टीम प्रेरित कर रही है। 

नागरिकों की सुविधा हेतु प्राइवेट बस स्टेंड के पास स्थित अंडर ब्रिज की सड़क से धूल साफ कराई गई है। वहां पड़ी मिट्टी को भी हटाया गया है। स्वच्छता अभियान के दौरान स्वच्छता निरीक्षक कमलेश तिवारी और नपा के कर्मचारी मौजूद रहे। 

नपाध्यक्ष नीतू महेंद्र यादव ने  जानकारी देते हुए बताया कि स्वच्छ सर्वेक्षण अभियान के तहत विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जा रहीं हैं। नगर को स्वच्छता में नंबर 01 बनाने के लिए हरसंभव प्रयास जारी हैं। नागरिकों से आग्रह है कि सभी स्वच्छ सर्वेक्षण में शामिल होकर नगर को नंबर 01 बनाने में मदद करें।


No comments:

Post a Comment

स्वच्छता अभियान में आई तेजी *होमगार्ड आफिस और छोटी बजरिया के नालों से निकाला कचरा* *बारिश पूर्व चल रहा है स्वच्छता अभियान

 मनोज सोनी एडिटर इन चीफ स्वच्छता अभियान में आई तेजी  *होमगार्ड आफिस और छोटी बजरिया के नालों से निकाला कचरा*  *बारिश पूर्व चल रहा है स्वच्छता...

Post Top Ad

Responsive Ads Here