छात्र योजनावत तरीके से करें परीक्षा की तैयारी -- श्रीमती भावना दुबे
एकेएन न्यूज़ नर्मदापुरम । शासकीय एस.एन.जी. उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में आयोजित *शैक्षिक संवाद* कार्यक्रम के अंतर्गत संयुक्त संचालक नर्मदापुरम श्रीमती भावना दुबे ने छात्रों के साथ सीधे संवाद स्थापित किया। कार्यक्रम के प्रारंभ में संयुक्त संचालक एवं प्राचार्य के द्वारा मां सरस्वती पूजन की गई।
इस अवसर पर संस्था प्राचार्य संदीप शुक्ला, वरिष्ठ व्याख्याता जय कुमार वर्मा एवं सुश्री सुषमा द्विवेदी के द्वारा शाला परिवार की ओर से संयुक्त संचालक श्रीमती भावना दुबे का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया। संस्था प्राचार्य संदीप शुक्ला के द्वारा संस्था की गतिविधियों का प्रतिवेदन एवं वर्ष 2024 -25 में आयोजित होने वाली कक्षा दसवीं 12वीं की परीक्षाओं के लिए संस्था के द्वारा परीक्षा परिणाम में किए जा रहे प्रयासों की जानकारी प्रदान की, साथ ही संस्था के नवीन भवन के संबंध में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई ।
संयुक्त संचालक नर्मदापुरम श्रीमती भावना दुबे ने शैक्षिक संवाद कार्यक्रम के अंतर्गत छात्रों को परीक्षा की योजनाबद्ध तैयारी करने का आग्रह किया अपने छात्रों से कहा कि वह आज ही अपनी परीक्षा की तैयारी के लिए एक समय सारणी निर्धारित करें एवं अनुशासन के साथ उसका पालन करें, आपने कहा कि छात्रों को पता होना चाहिए कि शैक्षणिक ब्लूप्रिंट के अंतर्गत किस विषय के किस पाठ में कितने अंक का विभाजन है।
यदि वे अंक विभाजन के अनुसार अपनी योजना को मूर्त रूप देते हैं तो निश्चित रूप से उन्हें सफलता प्राप्त होगी, आपने छात्रों से निर्भीकता के साथ परीक्षा की तैयारी का आह्वान किया, आपने कहा कि हमारा शैक्षणिक अमला काफी दक्ष एवं योग्य है, आवश्यकता है कि छात्र अपने शिक्षकों का बेहतर उपयोग करें, साथ ही अपने शिक्षकों से भी अनुरोध किया कि वे बच्चों को विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से शैक्षणिक कार्य संचालित करें ताकि छात्रों की शैक्षिक गुणवत्ता का विकास हो , आपने आग्रह किया कि बच्चों की सामूहिक गतिविधियों आयोजित कर शैक्षणिक कार्य संचालित किये जाए।
जिससे कि वह और रुचिकर हो एवं छात्र की सहभागिता सुनिश्चित हो, अपने संस्था के द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना की साथ छात्रों को आगाह किया की असफलता से निराश ना हो असफलता का अभिप्राय है कि आपका नियोजित प्रयासों में कोई कमी है आपने आह्वान किया कि अगर आप योजनाबद्ध तरीके से आगे बढ़ेंगे तो निश्चित ही सफलता को प्राप्त करेंगे एवं संस्था के गौरव को जिले एवं संभाग में बढ़ाएंगे , आपने शाला परिवार के सभी सदस्यों को शुभकामनाएं देते हुए उनके प्रयासों की सराहना की, शैक्षणिक संवाद कार्यक्रम में समस्त शाला परिवार के सदस्य एवं कक्षा दसवीं के छात्रों ने अपनी सहभागिता की कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ व्याख्याता जय वर्मा के द्वारा किया गया।
No comments:
Post a Comment