पीयूष शर्मा ने इलेक्ट्रॉनिक मण्डी का किया शुभारंभ इस अवसर पर मण्डी सचिव ने संपूर्ण प्रक्रिया से अवगत कराया। श्री शर्मा द्वारा ई-मण्डी प्रणाली को किसानों के हित में होना बताया। किसान स्वयं मण्डी की प्रवेश पर्ची जारी कर सकते हैं - AKN News India

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, 1 January 2025

पीयूष शर्मा ने इलेक्ट्रॉनिक मण्डी का किया शुभारंभ इस अवसर पर मण्डी सचिव ने संपूर्ण प्रक्रिया से अवगत कराया। श्री शर्मा द्वारा ई-मण्डी प्रणाली को किसानों के हित में होना बताया। किसान स्वयं मण्डी की प्रवेश पर्ची जारी कर सकते हैं

 

मनोज सोनी एडिटर इन चीफ


पीयूष शर्मा ने इलेक्ट्रॉनिक मण्डी का किया शुभारंभ 

इस अवसर पर मण्डी सचिव ने संपूर्ण प्रक्रिया से अवगत कराया। 

श्री शर्मा द्वारा ई-मण्डी प्रणाली को किसानों के हित में होना बताया। किसान स्वयं मण्डी की प्रवेश पर्ची जारी कर सकते हैं


नर्मदापुरम। मुख्य मंत्री मध्य प्रदेश शासन द्वारा प्रदेश की व श्रेणी की कृषि उपज मण्डियों में  01 जनवरी 2025 से ई-मण्डी लागू किए जाने के संबंध में मण्डी बोर्ड के प्रबंध संचालक कुमार पुरुषोत के दिशा निर्देशों के पालन में कृषि उपज मण्डी समिति नर्मदापुरम के कर्मचारियों द्वारा विगत 15 दिनों से ई-सपदी के सबंध में निरंतर कार्यवाही की जा रही थी। जिसका सफलतापूर्वक क्रियान्वयन किया गया। 01 जनवरी 2025 को पूर्ण रूप से नर्मदापुरम् मण्डी को इलेक्ट्रॉनिक मण्डी पोर्टल पर संचालित की गई। 

इलेक्ट्रॉनिक मण्डी संचालन का शुभारंभ मध्य प्रदेश तैराकी संघ अध्यक्ष पीयूष शर्मा द्वारा किया गया। इस अवसर पर मण्डी सचिव ने संपूर्ण प्रक्रिया से अवगत कराया। श्री शर्मा द्वारा ई-मण्डी प्रणाली को किसानों के हित में होना बताया। किसान स्वयं मण्डी की प्रवेश पर्ची जारी कर सकते हैं, और नीलामी उपरांत अनुबंध, तौल सहित भुगतान पत्रक ऑनलाईन जारी हो सकेगा। ई-मण्डी पोर्टल से पहली नीलाम पर्ची मध्य प्रदेश तैराकी संघ अध्यक्ष पीयूष शर्मा द्वारा जारी की गई। 

इस अवसर पर मण्डी सचिव ए.के.परिहार, व्यापारी अजय खन्ना, सर्वेश राहीर, हरी मीना, प्रेम माखीजा सहित किसान विक्रम सिंह राजपूत, कन्हैयालाल वर्मा, ईश्वर सिंह, नर्मदा प्रसाद इत्यादि किसान, व्यापारी, हम्माल तुलैया, मण्डी कर्मबारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम उपरांत विनोद रेकवार लेखापाल द्वारा आभार व्यक्त किया गया।


No comments:

Post a Comment

ईशान परिसर स्थित द चैम्प्स फन स्कूल में स्वतंत्रता दिवस का भव्य आयोजन

  ईशान परिसर स्थित द चैम्प्स फन स्कूल में स्वतंत्रता दिवस का भव्य आयोजन नर्मदा पुरम। ईशान परिसर स्थित द चैम्प्स फन स्कूल के कर्मशिला मंच पर ...

Post Top Ad

Responsive Ads Here