मनोज सोनी एडिटर इन चीफ
ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर करेंगे रवाना
नर्मदापुरम। सांसद दर्शन सिंह चौधरी के प्रयासों से नर्मदापुरम रेलवे स्टेशन पर इंदौर-नागपुर वंदे भारत एक्सप्रेस (20911/20912) का स्टॉपेज सुनिश्चित किया गया है। इस निर्णय से क्षेत्रवासियों में उत्साह का माहौल है।
रेल मंत्रालय द्वारा 27 जनवरी को जारी पत्र के अनुसार, जनता की सुविधा को ध्यान में रखते हुए नर्मदापुरम में इस ट्रेन का ठहराव स्वीकृत किया गया है। सांसद दर्शन सिंह चौधरी ने इसके लिए 16 जनवरी को रेल मंत्री को लिखित अनुरोध पत्र भेजा था, जिसे स्वीकार कर लिया गया। सांसद चौधरी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह जनता की लंबे समय से चली आ रही मांग थी, जिसे पूरा किया गया है। उन्होंने बताया कि रेलवे बोर्ड और मंत्रालय से लगातार चर्चा के बाद यह ठहराव सुनिश्चित किया गया है।
ट्रेन को हरी झंडी देकर करेंगे रवाना
नर्मदापुरम में वंदे भारत एक्सप्रेस के ठहराव के शुभारंभ अवसर पर सांसद दर्शन सिंह चौधरी, राज्यसभा सांसद माया नारोलिया, विधायक डॉ. सीताशरण शर्मा, नगर पालिका अध्यक्ष नीतू यादव और जनपद अध्यक्ष भूपेंद्र चौकसे ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इस निर्णय से लोगों में खुशी का माहौल है।
No comments:
Post a Comment